Fastag kya hai | Fastag kaise lagwaye

Fastag kya hai | Fastag kaise lagwaye

telegram

Fastag एक RFID enabled tag है जो कार के front windscreen पर लगाया जाता है जिसकी मदद से टोल नाको पर आप बिना रुके auto deduction से toll charges pay कर सकते हो. Fastag को आपके prepaid account से लिंक किया जाता है. अगर आप highways पर काफी जाते है अपनी कार ले कर. तो Fastag आपके लिए must है. वैसे भी अब तो सरकार ने इसे compulsory कर दिया है. Fastag अभी 600 से ज्यादा toll नक्को पर active है और future मे और भी toll plazas पर इसको active किया जायेगा

एक बार जब आप Fastag लगवा लेते है तो इसकी validity five years की होती है उसके बाद आपको बस Fastag को रिचार्ज करवाना है अगले 5 साल.

इसको रिचार्ज करवाने के कई तरीके है जैसे Debit Card, Credit Card, Net Banking NEFT, RTGS आदि से आप Fastag को रिचार्ज करवा सकते है

Fastag को आप 100000 रूपए तक रिचार्ज करवा सकते है और कम से कम रिचार्ज करवाने का amount है 100 रूपए

15 December 2019 से सरकार ने सभी vehicles पर Fastag लगाना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपकी vehicle पर Fastag नहीं है और आप toll plaza से गुज़रते है तो आपको दुगना toll देना पड़ेगा बिना Fastag के

ये पोस्ट भी जरुर पढ़िए Barcode kya hai | QR code kya hota hai

Fastag के kya फायेदे है | Benefits of Fastag

तो दोस्तों आपने जाना की Fastag kya है और एक बार आपने Fastag लगवा लिया तो जान लीजिये की Fastag के फायेदे kya है

  • सबसे पहला फायेदा तो ये है की ये आपके time और fuel की बचत करता है क्युकी आपको Fastag लगवाने के बाद कैश की लाइन मे नहीं लगना पड़ता. जिससे आपके पेट्रोल और समय दोनों की बचत होती है
  • Fastag को आप online दो मिनट मे रिचार्ज कर सकते है जैसे हम किसी फ़ोन को रिचार्ज करते है
  • जब आप toll plazas से गुज़रते है तो Fastag से auto cash deduct होता है जिसकी information आपके registered मोबाइल पर SMS के जरिये दी जाती है
  • toll plazas पर आपको कैश या खुले पैसे का इतेज़ाम नहीं करना पड़ता सब कुछ automatically हो जाता है
  • Fastag customers के लिए online portal भी provide करता है जहा आप अपने सारे transactions देख सकते है
  • शुरुवात मे toll plazas पर Fastag वालो को 10% का cashback भी मिलता था हलाकि ये बात 2016-2017 की है अब cashback कुछ कम 2.5% है

Fastag की कास्ट kya है | Fastag cost

Fastag लगने के लिए आपको 200 रूपए देने होगे इसके साथ आपको refundable security के रूप मे भी कुछ रूपए देने होगे जो हर vehicle के हिसाब से अलग अलग है. ये सब देने के बाद बस आप को अपनी जरुरत के हिसाब से इसको रिचार्ज करवाते रहना है

Fastag लगवाने के लिये documents | Documents Required for Fastag

इसके लिए आपको point of sale locations पर जाना होगा जो कुछ toll plazas पर है जहा पर आपका Fastag account create किया जायेगा. Fastag account create करने के लिए आपको जो documents ले कर जाने है वो है

  • आपके vehicle की RC
  • Passport photograph of the vehicle owner
  • KYC document (PAN Card, Driving License, Passport, Voter ID, Aadhar Card ) इन सब मे से कोई एक

Fastag कहा से लगवाए | How to buy Fastag

Fastag लगवाने के लिए सरकार ने 22 banks को certify किया है इसके साथ ही आप national highway toll plaza point of sale counter पर से भी इसे लगवा सकते है इसके अलावा आप amazon से भी इसे online खरीद सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़िए RTI Kya Hai | सुचना का अधिकार 2005

Fastag को activate कैसे करे | How to activate Fastag

  • अगर आप online Fastag खरीद रहे है तो Fastag को खुद ही activate कर सकते है अगर आप Fastag को खुद ही activate करना चाहते है तो उसके लिए आपको Fastag application को Android और iPhone पर download करना होगा. App दोनों platforms के लिए उपलब्ध है आप अपनी सुविधा के हिसाब से app download और install कर सकते है. आपको इस Fastag app मे अपना vehicle number और अपनी पूरी details डालनी होगी और आपना bank account इस के साथ लिंक करना होगा. आप अगर bank account लिंक कर pay नहीं करना चाहते तो आप Fastag wallet मे भी पैसे रख सकते है
  • इसके अलावा आप सर्टिफाइड bank ब्रांच visit करके भी अपने Fastag को अपने bank account से लिंक करवा सकते है

Fastag toll collection customer care toll-free numbers

Fastag से सम्बंदित कुछ भी जानकारी लेने के लिए आप अलग bank के dedicated Fastag customer support toll-free number पर कॉल कर सकते है

  • Paytm का Fastag के लिए number है 1800-102-6480
  • ICICI का Fastag के लिए number है 1860-210-0104
  • IDFC का Fastag के लिए number है 1800-266-9970
  • Punjab National Bank का Fastag के लिए number है 08067295310
  • HDFC Bank का Fastag के लिए number है 1800-120-1243
  • SBI Bank का Fastag के लिए number है 1800-110-018
  • Axis Bank का Fastag के लिए number है 1800-103-5577
  • Karur Vysya Bank का Fastag के लिए number है 1800-102-1916
  • Kotak Mahindra Bank 1800-300-69090
  • Bank of Baroda 1800-103-4568

ये पोस्ट भी जरुर पढ़िए Keyword Kya Hai | Importance of Keyword

Conclusion

तो दोस्तों हमने आपको बताया की Fastag kya hai और Fastag को कैसे लगवाए है इसके साथ ही हमने आपको बताया की how to buy Fastag and how तो activate Fastag. तो दोस्तों अगर आपने ने भी अभी तक Fastag को अपने vehicle मे नहीं लगवाया है तो देर मत कीजिये क्युकी आपको दंड सवरूप दुगना toll भरना पड़ सकता है क्युकी जैसा की हमने बताया की सरकार ने Fastag को 15 December 2019 से अनिवार्य कर दिया है और दोस्तों इस article को अपने उस दोस्त के साथ जरुर शेयर करे. जिनसे अभी तक Fastag नहीं लगवाया

और हा दोस्तों अगर आप चाहे तो हमारा YouTube चैनल भी subscribe कर सकते है

 

Spread the love

Leave a Comment