Refurbished की पूरी details | refurbished phone kya hota hai

Refurbished phone kya hota hai

अगर आप online shopping करते है और कभी आपने online mobile purchase किया है तो आप ने refurbished mobile के बारे में जरुर सुना होगा. आमतोर पर refurbished mobile brand new mobile से काफी कम कीमत पर मिल जाते है, असल में ये phone brand new नहीं होते सेकंड हैण्ड होते है, पर देखा जाये तो इनमे से सभी phone सेकंड हैण्ड भी नहीं होते. सिर्फ pre-owned certified mobile ही second hand होते है

होता क्या जब कोई कस्टमर online mobile ya कोई अन्य device purchase करता है तो वो कई बार device को return कर देता है कारण कोई भी हो सकता है जैसे की पसंद न आना, ya कोई manufacturing defect. कई बार तो ऐसा भी होता है की कस्टमर बिना खोले ही phone को वापस कर देता है और कई बार unbox करके बस एक दो दिन के बाद क्युकी online return की policy होती है की आप return request 10 दिन तक ही कर सकते है उसमे भी कुछ condition होती है जैसे आपकी तरफ से कुछ damage नहीं होना चाहिए सभी stickers, tags, box यु का यु होना चाहिए

फिर जब कस्टमर phone ya कोई अन्य device वापस कर देता है तो ऐसे में unbox किये mobile को company नए के तौर पर नहीं बेच सकती. तो ऐसे में आप आप ना सिर्फ refurbished device बल्कि इसके साथ साथ unboxed, certified pre-owned device, भी सस्ते में खरीद सकते है unboxed और certified pre-owned device के बारे में हम आगे बात करेगे. भारत में refurbished, unboxed or pre-owned device का बाज़ार बड़ा होता जा रहा है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Meme kya hoti hai | Meme Meaning in Hindi

Refurbished phone ko kharidane ke kya phayde hote hai

जब कोई कस्टमर online purchase किया हुआ mobile return करता है कारण कोई भी हो सकता है जैसे की manufacturing defect, या small damage in phone ya सिर्फ device का ना पसंद आना. ऐसे में company को वो device second market में बेचना पड़ता है क्युकी उस device को नए की तरह बेचना allowed नहीं है. ऐसे में कम्पनीज कस्टमर को विश्वास दिलाने के लिए device पर वो सभी सर्विस features देती है जो नए device के साथ आते है mobile company refurbished phone पर नए phone की तरह ही वारंटी देती है प्लस refurbished phone नए phone से 15-30 % तक सस्ता मिल जाता है

Unboxed device kya hota hai

जब कोई कस्टमर device तो unbox करके उसे company को return कर देता है कारण कोई भी हो सकता है.

जैसे की पसंद न आना ya कुछ छोटी मोटी कमी unboxed device को बस unboxed किया होता है उसको रिपेयर की जरुरत नहीं होती बस बॉक्स खुल जाने की वजह से उसकी कीमत टूट जाती है. unboxed device बेस्ट होता है अगर हम unboxed device को refurbished और certified pre-owned से compare करे तो

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Amazon Se Paise Kaise Kamate Hai 5 तरीके 2020 मे

Certified pre-owned device kya hota hai

certified pre-owned device सही मायने में सेकंड हैण्ड device होता है kyu ये वो device होता हो जो कस्टमर कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद बेच देते है और फिर इन्ही मोबाइल्स को अच्छी तरह कई पमानो पर चेक कर के कई तरह के टेस्ट करने के बाद साफ़ करे के वारंटी के साथ बेचा जाता है certified pre-owned mobile पर आपको काफी discount मिल सकता है

Refurbished phone Kaha se kharide ya refurbished phone kaise buy kare

आज कल Flipkart, Amazon, Snapdeal पर refurbished device आसानी से मिल जाते है हलाकि इन कम्पनीज पर प्राइवेट seller भी refurbished device बेचते है. amazon की खुद की company amazon renewed और Flipkart की 2gud है जो refurbished product को बेचती है इन दोनों company पर आप आंखे मूंद कर विश्वास कर सकते है हलाकि प्राइवेट seller से refurbished device खरीदते समय थोडा ध्यान रखे और पूरा product description धयान से पड़ ले. देखे ले seller की return policy वगरह क्या है कितनी वारंटी दे रहा है

Few tips for buying refurbished, unboxed device

  • Refurbished phone खरीदते समय refurbished phone की प्राइस नये phone से जरुर campare करे अगर refurbished phone और नए phone की कीमत में अधिक अंतर नहीं है तो थोड़े और पैसे दे कर नए phone को खरीदने में ही समझदारी है
  • phone की कंडीशन की तरफ जरुर धयान दे ये जरुर देखें की phone को refurbished कर के kyu बेचा जा रहा
  • देखे क्या आपको refurbished phone पर कोई वारंटी मिल रही है ya नहीं आम तौर पर 6 month की वारंटी मिलती है पर कुछ seller 3 month की warranty भी देते है.
  • seller की return policy भी जरुर चेक करे
  • ये भी चेक करे की phone locked है ya unlocked अगर phone locked होगा तो आपको उसको unlock करवाने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ सकती है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

conclusion

आशा करते है आपको certified pre-owned device, refurbished और unboxed device में अंतर समझ आ गया होगा. और आप समझ गये होगे की इन मोबाइल्स को खरीदते समय क्या सावधानिया बरतनी चाहिए.

Spread the love

1 thought on “Refurbished की पूरी details | refurbished phone kya hota hai”

Leave a Comment