DP full form | DP kya Hota hai

what is full form of DP | DP full form

आज के online युग में आप ने किसी न किसी से जरुर सुना होगा की आपनी DP change करो या अपनी DP कोई बढ़िया से लगाओ या आज मैंने आपनी DP change करी आपने देखी क्या | आज इस आर्टिकल में हम जानेगे की DP ka full form kya hota hai, DP kya hai और DP full form क्या होती है और लोग आपनी Facebook & WhatsApp की profile picture ko DP kyu bolte hai

DP ka full form Hindi me kya hota hai | what is full form of DP

DP ka full form hota hai Display picture वैसे तो DP का full form बहुत कुछ हो सकता है जैसे computer science के स्टूडेंट के लिए DP का मतलब data processing हो सकता है. पर अगर बात करे social media में profile image के लिए इस्तेमाल होने वाली DP के बारे में तो DP का मतलब Display Picture ही होता है

और इन्टरनेट इस ज़माने में mostly DP का मतलब Display picture ही होता है कुछ लोग DP का full form desktop picture भी बताते है जो की गलत है computer में wallpaper hota hai या desktop background कहा जाता है

आज के समय में DP एक बहुत ही पोपुलर word hai और online इसका बहुत इस्तेमाल किया जाने लगा है क्युकी हर कोई ही social media का प्रयोग करता है. आज हर कोई ही Facebook, Instagram, Whatsapp जैसे social media Platforms का इस्तेमाल करता है ऐसे में DP आज एक बहुत इस्तेमाल होने वाला शब्द बन गया है.

Display picture को पहेले profile picture के नाम से जाना जाता था. लेकिन समय के साथ ये DP यानि Display Picture हो गया और लोगो की जुबान पर चढ़ गया

पहले जो भी फोटो हम अपने Facebook, Instagram, WhatsApp, जैसे social media Account पर इस्तेमाल करते थे उसे Profile Picture कहा जाता था profile picture यानि PP और इस शब्द का सबसे पहले Facebook के लिए इस्तेमाल हुआ था और फिर धीरे धीरे उसे DP ने replace कर दिया और अब सबसे ज्यादा Popular शब्द बन गया जब social media की बात हो तो .

ये post भी पढ़े :

DP Lagane ka kya fayda hai

  • DP या display picture अपनी social media profile पर लगाने से अगर आपको जानने वाला आपको उस social media प्लेटफार्म पर सर्च करता है तो आपको DP देख कर उसको आपकी profile सर्च करने में आसानी होगी. जब सर्च रिजल्ट में बहुत से एक जैसे नाम वाले लोग आयेगे तो आपकी DP को देख कर आपको सर्च करने वाला आपको पहचान लेगा
  • अगर आप को किसी unknown number se message ya friend request आता है तो आप उस की display picture से फोरन जान जायेगे की वो व्यक्ति कौन है

DP कितनी प्रकार की होती है or Types of DP

किस भी social media profile की main profile image को DP कहा जाता है जैसे अगर आप facebook इस्तेमाल कर रहे है तो इसे बोला जायेगा Facebook DP हलाकि Facebook में आपको display picture के साथ cover photo भी देखने को मिल जाती है जहा पर आप DP से अलग एक बड़ी photo अपलोड कर सकते है

whatsapp app profile में इस्तेमाल होने वाले photo ko WhatsApp DP बोला जाता है

इसी प्रकार instagram पर इस्तेमाल होने वाले main image को बोला जाता है Instagram DP

ये article भी जरुर पढ़े Google Ka Full Form Kya Hai और गूगल के बारे में कुछ रोचक जानकारिया

Conclusion

तो दोस्तों आपको DP Ka full form तो पता चल ही गया होगा. facebook, whatsapp or instagram तो बहुत लोग इस्तेमाल करते है पर DP ka full form display picture होता है ये कम ही लोग जानते है कई लोगो को तो शायद ये भी नहीं पता होता की DP नाम की भी कोई चीज़ होती है वो लोग बस यही बोल देते है की facebook पर आपनी photo change करो. ऐसे में आप उन लोगो को बता सकते है की DP kya hoti hai or facebook ya whatsapp DP ka full form kya hota hai. और हा comment section में आपने विचार जरुर शेयर करे

Spread the love

Leave a Comment