Top 9 सबसे अच्छे कार्टून बनाने वाला ऐप | Cartoon Banane ka App

 

अभी के समय आपके मोबाइल का इस्तेमाल करके आप कार्टून एनिमेशन बना सकते हैं यह बेहद आसान है जो की कोई भी कर सकता है.

App से बने बने हुए एनिमेशन को आप अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं आज के समय में ऐसी बहुत सी मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसको इस्तेमाल कर के आप आसानी से cartoon बना सकते है

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने लिए एनिमेशन को बना पाएंगे

cartoon banane ka app

#1. Flipa Clip

इस एप्लीकेशन की मदद से app आसानी से 2D एनीमेशन बना पाएंगे फिर चाहे आप एक beginner है या professional आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

यह एक पावरफुल एनिमेशन ऐप है जिसको इस्तेमाल करके आप आसानी से frame by frame animation कर पाएंगे

Animation, drawing, storyboarding आप इस मोबाइल ऐप से कर पाएंगे इमेज को ड्रॉ कर सकते हैं उसके बाद उसको एनिमेशन में convert कर सकते हैं

इसके अलावा यहां पर आपको बहुत से tools मिल जाएंगे जिनकी मदद से आसानी से cartoons or animated video बना पाएंगे

यहां पर आपको हर वह tool मिल जाएगा जो एनिमेशन बनाने के काम में आता है इसके अलावा एनिमेशन में आप audio भी आसानी से add कर सकते है

ये पोस्ट भी पढ़े:

#2. Picsart Animator

Pics animator भी एक काफी पॉपुलर ऐप है गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप cartoon or animation आसानी से अपने मोबाइल में भी बना पायेगे.

Picsart animator एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 10 million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है गूगल प्ले स्टोर पर इस mobile application की 3.6 star rating है

Picsart Animator की मदद से आप animated Gif, cartoon videos व doodles आसानी से बना पाएंगे

इस मोबाइल ऐप से एनिमेशन बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का advance skill आने की कोई जरूरत नहीं है

यहां पर आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि layers, animated stickers, drawing tools, duplicate frames, Emoji me, add sound

यह जो एप्लीकेशन है 100% free और यहां पर आपको किसी भी प्रकार के एडवर्टाइजमेंट को भी नहीं दिखाई जाता है ये एक adfree cartoon banane ka app है

#3. Animation Desk

Animation desk भी एक ऐसी ऐप है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में एनिमेशन कर सकते हैं.

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप cartoons व animation बना सकते हैं.

इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर एक मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप की star rating जो है वह है 3.8 stars

यह मोबाइल एप्लीकेशन को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि free version मैं आपको premium features नहीं मिलते हैं.

इस मोबाइल एप्लीकेशन का premium version भी है जहां पर आपको advance features भी देख रहे हो मिल जाते हैं

इसके अलावा जो free version वहां पर आपको एडवर्टाइजमेंट भी देखने को मिलेंगे

यह एक काफी अच्छी 2D एनिमेशन ऐप है जिसको कि आपको एक बार अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए

#4. Toontastic 3d

Toontastic 3D एप्लीकेशन गूगल की तरफ से आता है और गूगल के प्रोडक्ट की क्वालिटी सभी जानते हैं

इसके अलावा इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है

इस मोबाइल एप्लीकेशन की यूजर रेटिंग भी 4.2 है जो कि काफी अच्छी है

Toonastic 3D को इस्तेमाल करके आप animate, draw करके 3D एनिमेशन बना सकते हैं.

यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसके अलावा इसमें voice or animation record करने का भी फीचर है

Toonastic का इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह का एनीमेशन बना सकते हैं फिर चाहे वह game के लिए एनिमेशन बनाना हो या न्यूज़ के लिए

यहां पर आपको 3D drawing tools भी मिल जाते हैं जिनकी मदद से character को ड्रॉ कर सकते हैं

यह एक free to use app है जो गूगल की तरफ से आती है और इसमें आपको एक से एक बेहतरीन एनिमेशन बनाने के फीचर्स मिल जाते हैं

#5 GifMob

GifMob यह एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जहां पर आप आसानी से stop motion movie या animated GIF को बना सकते हैं. इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बेहद आसान है क्युकी इसका user interface user-friendly है

इसके अलावा आपको यहां पर बहुत से features मिल जाते हैं

अगर आप stop motion animation बनाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन ऐप है और यह ऐप मुख्यता stop motion animation पर ही फोकस करती है

इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स है इस मोबाइल एप्लीकेशन की यूजर रेटिंग काफी हाई है इस मोबाइल ऐप को users ने 4.5 star की रेटिंग दी हुई है

#6. Stop Motion Studio

Stop motion movie बनाने के लिए यह बेहतरीन app है इसे app को गूगल प्ले स्टोर में 10 मिलियन से भी ज्यादा बाहर डाउनलोड किया जा चुका है इस एप्लीकेशन की user rating 3.9 है.

यह एक पावरफुल stop motion मूवी एडिटर है जिसमें आपको कई तरह के फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि Animation guides, easy to use interface, overlay mode, frames editing, interactive timeline, unique titles, credits, video filters, music library

इसके अलावा और भी बहुत से features है जो आपको इस एप्लीकेशन में देखने को मिल जाएगा जिनकी मदद आप stop motion आराम से कर सकते हैं

#7. TweenCraft

Tweencraft एक ऐसी मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से आप 2D animation कर पाएंगे

इस मोबाइल एप्लीकेशन में बहुत से pre design characters दिए हुए हैं आपको characters को सिलेक्ट करना है और उनके लिए dialogues को रिकॉर्ड करना है

इसके बाद आप अपनी finger की मदद से character को movement या animation दे सकते हैं

यह एक ऐसी cartoon video बनाने की ऐप है जिसकी मदद से आप आसानी से cartoon video बना सकते है

इसके अलावा इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप comics भी बना सकते हैं

इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 1 million से ज्यादा डाउनलोड है इसके अलावा इस एप्लीकेशन की user rating भी काफी अच्छी है user ने इस एप्लीकेशन को 4.2 star rating दी हुई है

#8. Renderforest Intro Animation

Renderforest intro animation को इस्तेमाल करके आप professional videos बना सकते हैं. यहां पर आपको बहुत से video templates मिल जाएंगे जिनको आप select कर सकते हैं. उसके बाद उनको आसानी से customize कर सकते हैं

हालांकि सुनने में यह आपको video editing application लगेगी मगर इस एप्लीकेशन में आप वीडियो के साथ साथ 3D में intro वह outro भी बना सकते हैं जो कि एनिमेटेड होती है

इस एप्लीकेशन में आप आसानी से motion graphics को बना सकते हैं इसके अलावा renderforest intro animation मैं आपको बहुत से दूसरे features देखने को मिल जाएंगे

इस एप्लीकेशन के animation creator का इस्तेमाल करके आप explainer videos बना सकते हैं यहां पर character को animate करने का भी feature है

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 5 लाख से भी अधिक download किया जा चुका है इस एप्लीकेशन की user rating भी काफी high है यूज़र ने इस एप्लीकेशन को 4.5 rate किया हुआ है

#9 Prisma 3D– Animation & modeling

Prisma एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप 3D models or 3D animated scenes तो बना सकते हैं इसके अलावा आप कुछ भी 3D मैं बना सकते हैं.

इस एप्लीकेशन की मदद से आप game के लिए animation बना सकते हैं

Prisma 3D सिर्फ android के लिए उपलब्ध है ios के लिए इसका mobile ऐप नहीं है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप 3D animation or 3D modeling आराम से कर सकते हैं

3d game के लिए डिजाईन , social media animation, CGI graphics for Mobile जैसे काम आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 1 million से ज्यादा बार download किया जा चुका है व इस मोबाइल ऐप की यूजर रेटिंग 4.1 stars है

निष्कर्ष

कुछ समय पहले तक मोबाइल में एनिमेशन वीडियो बनाना की सोचना भी संभव नहीं था एनिमेशन बनाने के लिए सिर्फ desktop/PC में ही काम किया जाता था.

लेकिन आज के समय मोबाइल और इसमें मौजूद ऐप की मदद से आप बेहद आसानी से एनिमेशन को बना सकते हैं हालांकि यह desktop/PC वाले एनिमेशन सॉफ्टवेर का मुकाबला तो नहीं कर मगर फिर भी इसमें काफी कुछ काम किया जा सकता है.

इसके अलावा dekstop के जो सॉफ्टवेयर आते हैं वह काफी एडवांस होते हैं और अगर आपके पास animation का skill है तो ही आप इनका इस्तेमाल कर पाएंगे. वही mobile कि आप के जरिए आप आसानी से एनिमेशन कर सकते हैं इसके लिए आपको बहुत अधिक animation का जानकार होने की भी आवश्यकता नहीं है तो ऐसे में आपको cartoon banane wala apps का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए

 

Spread the love

1 thought on “Top 9 सबसे अच्छे कार्टून बनाने वाला ऐप | Cartoon Banane ka App”

Leave a Comment