पुराना मोबाइल कहा बेचे | mobile bechne wala apps

Mobile Bechne Wala Apps

आज के समय में लोग मोबाइल फोन का काफी इस्तेमाल करते हैं आज के युवा तो मोबाइल फोन पर दिन में 5 से 7 घंटे तक बिता देते हैं.

मोबाइल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है मोबाइल बनाने वाली बहुत सी कंपनियां है जो कि नए-नए मोबाइल हर हफ्ते ला रही हैं

युवाओं में खासकर यह शौक रहता है कि वह हमेशा लेटेस्ट अपडेट व features वाला फोन रखना चाहते है इसके लिए वह जल्दी-जल्दी अपना मोबाइल बदलते रहते हैं. तो ऐसे में पुराना फ़ोन नया फ़ोन लेने से पहले बेचना जरुरी हो जाता है

इसी तरह कुछ लोग नया मोबाइल afford नहीं कर सकते तो चाहते हैं कि उनको 6 महीने या साल पुराना फोन मिल जाए जोकि technolgy में इतना पुराना नहीं होता लेकिन उसके दाम नए फोन से काफी कम हो जाते हैं

इन्हीं सब जरूरतों को देखते हुए आज के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन आ गई है जहां पर आप पुराने मोबाइल को बेच सकते हैं और पुराने मोबाइल को ही खरीद सकते हैं

यह कंपनियां पुराने फोन को refurbished करके बेचती है और पुराने फ़ोन के अच्छे दाम बेचने वाले को दे देती है

इसके बाद ये फ़ोन को refurbished करके बेचती है व अपनी तरफ से फ़ोन पर वारंटी भी देती है

आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही वेबसाइट और मोबाइल ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप पुराने मोबाइल को खरीद व बेच सकते हैं

7 mobile bechne wala apps जहा आप अपना मोबाइल बेच सकते है

  1. Cashify

Cashify एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल ऐप है यहाँ पर आप पुराने मोबाइल को बेच सकते है यहां से आप ना सिर्फ पुराना मोबाइल बेच सकते हैं बल्कि refurbished मोबाइल को खरीद भी सकते है

इसके अलावा यहां पर आप लैपटॉप, टीवी, टेबलेट, इयरबड्स, गेमिंग कंसोल, स्मार्ट वॉच, कैमरा, एसी इन सब को भी बेच सकते हैं

यह एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है ये 2015 से काम कर रही है और इस वेबसाइट कब तक 7000000 से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल में ला चुके हैं. इसका मोबाइल ऐप भी है जिसको आप गूगल प्ले store से डाउनलोड कर सकते है

यहां पर आप जो मोबाइल बेचेगे उसका आपको काफी अच्छा प्राइस मिल जाएगा

Cashify आपको मोबाइल बेचने से पहले उनको 32 quality checks करती है और फ़ोन में जरुरी बदलाव करती है तक वो आपको नया जैसा experience दे सके

इसके अलावा आपको 7 days replacement व 6 month warranty भी मिल जाती है

ये पोस्ट भी पढ़े

2. Budli

Budli भी एक ऐसी वेबसाइट है जहा से पर आप used मोबाइल और दुसरे gadgets को बेच कर पैसे कमा सकते है

इसके अलावा आप यहां से refurbished & preowned gadgets को खरीद भी सकते है

Budli का मतलब हिंदी में होता है बदलना यहां पर आप आसानी से अपने पुराने गैजेट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं

पुराने गैजेट्स को यह कंपनी restore वा refurbish करके आगे कस्टमर को बेच देती है

यहां पर आपको आपकी डिवाइस के अच्छे दाम मिल जाते हैं डिवाइस को आपके घर से ही उठा लिया जाता है और किसी भी तरह की कोई भी hidden charges आपको नहीं देने होते

इस कंपनी की शुरुआत 2013 में बेंगलुरु में की गई थी

3. Mobilegoo

Mobilegoo एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपने पुराने मोबाइल को बेच सकते हैं यह भी एक काफी पॉपुलर वेबसाइट है

जहां पर आप पुराने मोबाइल को बेच सकते हैं यहां पर आपको आपके मोबाइल की काफी अच्छी कीमत मिल जाती है

Mobilegoo कि मोबाइल ऐप भी है जिसको की गूगल प्ले store से डाउनलोड कर सकते है

इसकी मोबाइल ऐप में आपको diagnose फीचर मिल जाता है

इस feature की मदद से आपके मोबाइल का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का ऑटोमेटिकली analyse or diagnose कर लिया जाता है

जिसके बाद आपको आपके मोबाइल की सही प्राइस बता दी जाती है उसके बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि आप Mobilegoo को मोबाइल बेचना चाहते हैं कि नहीं

अगर आप मोबाइल बेचते है तो आपके मोबाइल का फ्री pickup कर लिया जाता है

4. Olx

OLX एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जहां पर आप कुछ भी पुराना बेच सकते हैं. हालांकि OLX खुद जो है वह आपसे मोबाइल नहीं खरीदता. ऊपर बताई ऐप आप से मोबाइल खुद खरीदती है

इस वेबसाइट पर आपको खुद ही खरीदार से बातचीत करनी होती है यहां पर आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि इस वेबसाइट पर कई बार कई लोगों के साथ Scam हो जाया करते हैं.

OLX सिर्फ एक CLassified ad listing साइट है जहां पर कोई भी अपने सामान को बेचने का विज्ञापन कर सकता है

यह वेबसाइट खुद खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होती तो अगर आप OLX पर अपना मोबाइल बेचते हैं तो आपको थोड़ा सा सावधान हो कर मोबाइल को सेल करना होगा

5. Instacash

Instacash भी एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेच सकते हैं

इस वेबसाइट में एक यूनिक feature है जो है AI-powered price algorithm

जोकि आपके पुराने स्मार्टफोन की कीमत को तुरंत बता देता है.

इसके लिए आपको इसकी मोबाइल ऐप को install करना होगा जिसके बाद आप इस मोबाइल ऐप के जरिए अपने फोन की कीमत का तुरंत पता लगा पाएंगे.

अगर आप फोन को बेचने का निर्णय लेते हैं तो उसके बाद आपके लिए एक Pick up arrange किया जाएगा

जहां पर जैसे ही आप कौन को delivery boy को handover करेंगे वैसे ही आपको फोन की कीमत का भुगतान कर दिया जाएगा

Instacash की सर्विसेज भारत में 1200 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है जिन शहरों में इसकी सर्विसेज उपलब्ध नहीं है

वह सर्विस के लिए आप इस कंपनी के कस्टमर केयर पर बात कर सकते हैं यह कंपनी 6 से भी ज्यादा देशों में आज के समय में काम कर रही हैं

6. Yaantra

यंत्रा भी एक ऐसी साइट है जहां पर आप अपने पुराने मोबाइल को बेच सकते हैं यहां पर आप केवल 60 सेकंड में आप अपने मोबाइल की कीमत का पता लगा कर उसको देख सकते हैं

इसके अलावा यहां पर आपको मोबाइल और लैपटॉप की रिपेयरिंग की सर्विस भी मिल जाती है

रिपेयरिंग को आप अपने घर पर ही करवा सकते हैं इस कंपनी का technician आपके घर visit करता है

यानी कि आपको मोबाइल को रिपेयर करवाने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है बल्कि टेक्नीशियन खुद ही आपके घर पर आ जाएगा

इसके अलावा रिपेयर के ऊपर आपको 6 महीने तक की guarantee भी मिलती है

इस कंपनी को 2013 में शुरू किया गया था और यह देश के कई शहरों में अपनी services दे रही है

7. Cashmen

कैश मैन एक ऐसी साइट है जहां पर आप अपने पुराने गैजेट्स को बेच सकते हैं यहां पर आप मोबाइल, टेबलेट, स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट को अपने घर से ही बेच सकते हैं.

इस वेबसाइट पर आप तुरंत ही अपने गैजेट के लिए instant quote price पा सकते हैं इस कंपनी के द्वारा आपके मोबाइल के लिए free pick-up arange किया जाएगा और आपको साथ के साथ ही मोबाइल का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा

वैसे तो बहुत से ई-कॉमर्स साइट जो हैं जो समय-समय पर एक्सचेंज ऑफर लाती रहती है

इसके अलावा और भी बहुत सी ऑफलाइन दुकानें हैं जहां पर जाकर आप अपने मोबाइल को बेच सकते हैं

लेकिन अगर आप इन दोनों ही जगह अपने मोबाइल की कीमत से संतुष्ट न हो तो ऐसे में आप हमारी बताई इन वेबसाइट को जरूर आजमाएं

अगर आप भी कोई ऐसी वेबसाइट के बारे में जानते हैं जहां पर पुराने मोबाइल की अच्छी कीमत मिल जाती हो तो उसके बारे में आप हमें कमेंट करना बता सकते हैं

Spread the love

Leave a Comment