इमरजेंसी डाटा लोन कैसे लें पूरी जानकारी डाटा लोन के बारे में

डाटा लोन क्या है | इमरजेंसी डाटा लोन कैसे लें

telegram

आज के समय में लोग इंटरनेट का काफी अधिक इस्तेमाल करते हैं ऐसे में डाटा की खपत भी बेहद बढ़ गई है बहुत बार ऐसा होता है की आप वीडियो देखने में लगे और आपका इंटरनेट डाटा कब समाप्त हो गया आपको पता ही लगता.

तो ऐसे में पूरा दिन बिना इंटरनेट के निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है इंटरनेट ना चल पाने की वजह से आप ना तो डाटा रिचार्ज कर पाते हैं न ही कुछ और

तो ऐसे में डाटा लोन आपकी मदद कर सकता है. लोन का मतलब हम सब जानते हैं जब आप किसी से कुछ उधार लेते हैं तो उसको लोन कहा जाता है जब आप डाटा का लोन लेते हैं तो वह डाटा लोन कहा जाता है

डाटा लोन लेने के लिए आपको एक USSD code को अपने डिवाइस में डायल करना होता है जिसके बाद आपको डाटा क्रेडिट कर दिया जाता है

इसके अलावा app और नंबर डायल कर के भी आप डाटा लोन के सकते है

डाटा लोन की सुविधा विशेषकर आपको Airtel mobile network प्रदान करता है इसके अलावा जिओ में भी ये सुविधा मिलती है

हम आपको airtel और jio से डाटा लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े

एयरटेल डाटा लोन कैसे लें

एयरटेल से डाटा लोन लेना बेहद आसान है इसके लिए आपको एक USSD code को डायल करना होगा

  • आपको फोन के dialer मैं जाकर *141*567# को डायल करना है
  • जिसके बाद आपको एयरटेल से message मिलेगा जहां पर आपको नेटवर्क का चुनाव करना है
  • आपको 2G, 3G, 4G का option दिखाई देगा जिसका कि आपको चुनाव करना होगा
  • इसके अलावा आप airtel loan number पर भी phone कर सकते हैं एयरटेल का लोन नंबर है 52141
  • इसके बाद आपको 3 से 5 मिनट में डाटा लोन मिल जाएगा

डाटा लोन के फायदे

  • इमरजेंसी में डाटा लोन काफी सहायक सिद्ध हो सकता है
  • डाटा लोन लेने का process बेहद आसान है इसकी प्रक्रिया बिल्कुल सिंपल है और आपको कुछ आसान से steps करके data loan मिल जाता है
  • डाटा लोन आपको instantly मिल जाता है
  • डाटा लोन लेने के लिए आपको तुरंत किसी भी प्रकार के भुगतान करने की जरूरत नहीं होती यह आपको लोन के रूप में दिया जाता है बाद में आपके prepaid बैलेंस से भुगतान किया जाता है

Airtel से Data loan लेते समय कुछ बातो का ध्यान रखे

  • Airtel का डाटा लोन सिर्फ 2 दिन की validity के साथ आता है अगर आप 2 दिन तक इस डाटा का इस्तेमाल नहीं करते तो उसके बाद आप इसको इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे
  • अगर आप डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका जो एयरटेल का नंबर है वह कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए अगर आपका नंबर 3 महीने से नया है तो आपको डाटा लोन नहीं मिलेगा
  • आपके प्रीपेड अकाउंट में किसी भी तरह का कोई भी outstanding payment नहीं होना चाहिए
  • डाटा लोन के ऊपर आपको service charge देना होता है

Reliance Jio में डाटा लोन कैसे लें

एयरटेल के अलावा jio से भी आप डाटा लोन ले सकते हैं reliance jio मैं इसको “recharge now pay later” के नाम से जाना जाता है

रिलायंस जिओ “recharge now pay later” स्कीम के तहत आप 5 emergency डाटा पैक 1 GB each का जिसकी कीमत 11 रूपए होती है ले सकते है

इसको लेने के लिए आपको MyJio app के अंदर जाना होगा उसके बाद menu में जाकर top left में जाकर “emergency data loan” पर click करना होगा उसके बाद activate का option आएगा जिसको आपको click करना होगा व आपका emergency data loan activate हो जायेगा

डाटा लोन एक सुविधा जो मोबाइल कंपनी आपको देती है ताकि emergency में आप तुरंत डाटा ले ले बिना उसका पैसा दिए. हलाकि ये फ्री नहीं होता इसका पैसा आपको बाद में देना होता है. कंपनी ऐसा इस लिए करती है की emergency में आपका कोई काम न रुके

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment