Crush Meaning in Hindi | Crush Kya Hota Hai

Crush meaning in Hindi

तो दोस्त आज इन article में crush meaning in Hindi के बारे में जानेंगे. English में crush के कई मतलब होते है. आज इस article crush ka matlab Hindi me बतायेंगे. आज के समय Hindi बोलने वाले भी बीच में इंग्लिश के शब्दों का काफी प्रयोग करते है. जैसे आप हमारे blog में भी देख सकते है की हम भी Hinglish का ही प्रयोग करते है आपने blog को लिखने के लिए.

तो ऐसे में आपको बता दे की crush शब्द का काफी इस्तेमाल होता है तो ऐसे में आप crush शब्द का मतलब नहीं जानते तो आइये बताते है क्या है crush meaning in Hindi

  • Crush ( प्रेमासक्त होना) ( किसी के प्रति temporary आकर्षण का होना )- crush शब्द का इस्तेमाल युवाओं में बहुत होता है आपने सुना होगा किसी लड़के को कहते हुए की वो लड़की मेरा crush है . crush शब्द का इस्तेमाल किसी ऐसे व्यक्ति के लिए किया जा सकता है जिसके प्रति आप आकर्षित हो. ये आकर्षण opposite sex में ही होता है . बाकी अगर आप straight नहीं है gay या lesbian है तो भी आप crush का इस्तेमाल कर सकते है For Example- I have crush on that girl
  • Crush (दबाना) (verb)- दबाने को भी इंग्लिश में crush कहते है. किसी चीज़ को इतना दबा देना की उसकी shape ख़राब हो जाये या चीज़ टूट जाये For example – please crush the bottle after use. ऐसा आपने पानी की बोतल पर लिखा हुआ जरूर पढ़ा होगा. ऐसा इसलिए लिखा होता है ताकि आप बोतल को इस्तेमाल करने के बाद दबा कर तोड़ दे और कोई उस बोतल को दोबारा भर कर company के नाम से न बेचने लग जाये.

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Bestie Meaning in Hindi | Bestie Kya Hai

  • Crush (खचाखच भीड़ को)- इंग्लिश में खचाखच भीड़ को भी crush कहते है अगर कही इतनी खचाखच भीड़ हो जहां लोगों का हिलना भी मुश्किल हो रहा हो तो ऐसे में उस भीड़ को भी crush कहा जा सकता है. जैसे किसी rock concert में या किसी नेता के रैली की भीड़ हो. ऐसी भीड़ को crush कहा जा सकता है
  • Crush (किसी को बुरी तरह हरा देना) – crush का इस्तेमाल किसी को बुरी तरह से हरा देने के लिए भी होता है. For example- Police force called to crush protesters.
  • Crush (चौका देना बुरी तरह)- crush का English में चौका देना बुरी तरह भी मतलब हो सकता है. ऐसे में crush का इस्तेमाल verb की तरह होता है. जैसे की He was crushed by news of his father’s accident

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े: Meme kya hoti hai | Meme Meaning in Hindi

तो दोस्तों आपके जाना की crush ka meaning in Hindi जैसे हमने बताया की crush के कई meaning होते है लेकिन India में ज्यादातर crush को किसी के प्रति आकर्षण जाहिर करने के लिए और किसी चीज़ को तोड़ देने के लिए बताने में ही अधिक होता है. आज के ज़माने में कुछ English words जो है वो Hindi का ही पार्ट हो गए है crush शब्द भी उन्हीं में से एक है जिसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त जो crush का मतलब न जानता हो उसके साथ आप ये पोस्ट जरूर शेयर करें. और हाँ दोस्तों आप चाहे तो हमारा Facebook page like और YouTube channel subscribe भी कर सकते है

 

Spread the love

Leave a Comment