APU kya hai | APU के बारे में पूरी जानकारी

APU क्या है | APU kya hai

APU की full form होती है accelerated processing unit. ये एक ऐसी chip होती है जिसके अंदर

CPU और GPU दोनों combined होते है. Accelerated processing unit में CPU और GPU combined लगे होते है ये दोनों ही एक die के ऊपर लगे होते है . ऐसा होने के कारण data transfer rate improve होता है व power consumption reduce होती है

एक APU जो होता है वो processor के साथ-साथ GPU का भी काम करता है

अगर आप budget gaming या video editing PC build कर रहे है तो CPU की जगह आप APU का चुनाव कर सकते है. क्यु की इसमें आपको CPU के साथ GPU ( graphic processing unit )

भी मिल जाती है

जैसा की हम सब जानते है की जब से graphic card का इस्तेमाल crypto mining के लिए होने लगा है तब से इनकी कितनी कमी हो चुकी है इसके अलावा इनकी कीमत में भी काफी उछाल आया है.

तो ऐसे में budget pc के लिए APU का काफी इस्तेमाल में लाया जा रहा है

APU एक तरह का processor होता है जिसके अंदर GPU भी लगा होता है. जिन motherboard में APU लगा होता है उसमें dedicated graphics card लगाने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन अगर आप बाद में graphics cards लगाना चाहे तो आप graphics card को लगा भी सकते है

इसके अलावा APU जो है वो आपको कुछ gaming console में भी देखने को मिल जाएगा. जैसे की Sony PlayStation 4 APU के साथ आता है जिसमें अलग से graphic card नहीं लगा होता. Sony PlayStation 4 के अलावा और भी gaming console आते है. जिनमे APU लगा होता है

ये पोस्ट भी पढ़े:

Why APU are becoming popular | APU क्यों popular होते जा रहे है

किसी भी computing device की सबसे महतवपूर्ण चीज़ जो होती है वो होती है processor और graphics card. ये दोनों चीज़ सबसे costly भी होती है. ऐसे में अगर आप एक budget PC बना रहे है तो आप graphics card अलग से खरीदने से बच सकते है और APU का इस्तेमाल कर सकते है

वैसे graphic card तो आप कभी भी लगा सकते है लेकिन CPU के बिना आपका computer ही boot नहीं होगा. ऐसे में आप APU लगा सकते है और बाद में जब आपका budget allow करें तो dedicated graphic card या GPU add कर सकते है

बाद में जब आप dedicated graphics card लगा लेगे तो आपका APU जो है वो regular processor की तरह काम करता रहेगा

APU का concept AMD के द्वारा लाया गया था. और first APU भी AMD के द्वारा announce किया गया था

APU लगाने के फायदे | advantages of APU in Hindi

APU जो है वो regular processor से कुछ ज़्यादा cost का होता है लेकिन overall ये सस्ता पड़ता है. क्यु की इस के कारण आपको dedicated graphics card की बचत हो जाती है. एक normal processor + graphic card की total कीमत से एक APU जो होता है वो सस्ता पड़ता है

लेकिन APU आपको तभी लगाना चाहिए जब आप PC में dedicated graphics card को नहीं लगा रहे

ऐसे में APU जो है वो graphics को भी process करेगा

APU VS CPU in Hindi | APU बनाम CPU

CPU जो होता है वो किसी भी computer का brain होता है. CPU computer के लिए बहुत से काम करता है. लेकिन CPU जो है वो high quality graphics के साथ उतनी अच्छी तरह से काम नहीं कर पता है.

अगर आप gaming, video editing या 3d modelling के field में काम करते है तो वह पर आपको high quality graphics work देखने को मिलेगा. और CPU जो है ऐसे graphics को सही से handle नहीं कर पता है

ऐसे ही graphics को handle करने के लिए graphics card बना है

Graphics card आपको दो तरह के मिलेंगे एक तो dedicated graphic card आते है जो costly होते है

Dedicated graphics cards के अलावा inbuilt GPU भी आते है जो की processor के साथ ही आते है. Inbuilt GPU वाले processor को ही APU कहा जाता है

APU को AMD ने popular किया है वैसे intel के भी integrated graphics वाले CPU आते है.

AMD जो है वो APU की अलग product range रखता है और AMD के APU जो होते है वो Intel के integrated graphics card वाले processor से ज़्यादा powerful होते है

ये पोस्ट भी पढ़े:

APU History | APU का इतिहास

AMD के द्वारा first APU को release किया गया था AMD ने इसको 2011 में launch किया था. इसके बाद second generation APU को AMD द्वारा 2012 में announce किया गया. बाद में intel भी अपने कुछ processor जिनमे GPU inbuilt थे ले कर आया

आपको CPU लेना चाहिए या APU | which one is better APU or CPU

अगर आप budget कम है और आप graphics card को afford नहीं कर सकते तो ऐसे में आप APU की तरफ जा सकते है.

वैसे browsing या basic office work के लिए तो CPU ही काफी है. आपको APU या graphics card की जरूरत नहीं लेकिन अगर आप PC पर basic gaming या light video editing आदि करते है तो APU आपके लिए best रहेगा

हलांकि APU जो है वो dedicated graphics card का मुकाबला तो नहीं कर सकता लेकिन फिर भी वो only CPU वाले PC से तो better performance दे ही देते है.

अगर आपके computer में APU लगा है तो आप photo editing, video editing, light gaming आराम से कर सकते है

इसके अलावा APU जो होता है वो CPU + dedicated GPU की तुलना में कम power को consume करता है

आप dedicated graphics card तो कभी भी add कर सकते हो तो ऐसे में अगर आपका budget कम है तो आप APU के साथ जा सकते हो

वही अगर आप professional animator, video editor, 3D modeler या photo editing का काम करते हो या आप professional gamer हो तो ऐसे में आपका काम APU से नहीं चलेगा आपको best performance पाने के लिए CPU+ dedicated graphics card को लगवाना ही चाहिए

आशा करते है APU kya hai ये आप जान गए होगे अगर आपके मन में APU को लेकर कोई सवाल है तो वो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

1 thought on “APU kya hai | APU के बारे में पूरी जानकारी”

Leave a Comment