Digital Unlock Kya Hai | Google Digital Unlock Certificate कैसे ले

Digital Unlock Kya Hai

जैसे भारत सरकार Digital India को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह की योजना ला रही है उसी कड़ी मे Digital Awareness को बढ़ावा देने और भारत मे छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स को online ले जाने के मकसद से इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस और Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) के सहयोग से Google द्वारा Digital Unlock Program पेश किया गया है

जनवरी 2017 में अपनी भारत यात्रा के दौरान Google के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा इसकी घोषणा और इसको लॉन्च किया गया था. Digital Unlock भारत में छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए एक learning program है.

जिसकी मदद से एक छोटा आम व्यापारी भी आपने बिज़नस का online प्रचार कर सकता है और online sales या lead generate कर सकता है. Digital unlock ऑनलाइन, ऑफलाइन और मोबाइल पर उपलभ्द है आप अपनी सुविधा के अनुसार Digital unlock के platform को choose कर इस प्रोग्राम मे enroll कर सकते है

Google द्वारा Digital Unlock Program की ऑफ़लाइन प्रशिक्षण हेतु Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI ) और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ साझेदारी की है, online courses और exam free है हलाकि अगर आप offline training choose करते है तो आपको कुछ registration चार्ज pay करने होगे

Types of Courses in Google Digital Unlock program

Digital unlock मे आपको 154 से ज्यादा courses मिलेगे जी है आपने सही सुना 154 से ज्यादा courses आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से course का चुनाव कर सकते है

सभी 154 courses का नाम यहा बताना संभव नहीं होगा लेकिन कुछ courses है जैसे की

  • Fundamentals of digital marketing
  • Get a business online
  • Fundamentals of Graphic Design
  • Search Engine Optimization Fundamentals
  • Marketing in Digital world
  • Introduction to cybersecurity

इस तरह से अलग अलग 154 courses है जो आप Google Digital Unlock से कर सकते है इन courses को आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते है कोई भी course time bound नहीं है

ये article भी पढ़िए

Google Digital Unlock Certificate कैसे ले

Google Digital Unlock courses को complete करने पर आपको certificate भी दिया जाता है

जैसे अगर आप Fundamentals of digital marketing का course complete करते है और उसके बाद online test भी पास कर लेते है तो आपको को certificate मिलता है जिसका इस्तेमाल आप जॉब पाने के लिए कर सकते है हलाकि सभी courses मे certification की सुविधा नहीं है

Fundamentals of digital marketing का certificate पाने के लिए आपको सबसे पहेले course मे enroll हो कर course को complete करना होगा उसके बाद आपका online ही exam होगा जो की 40 question का होगा जिसको पास करने पर आपको certificate दिया जायेगा

ये article भी पढ़िए

Google Digital unlock ka course kaise kare

ये जो program है इसमें आप खुद के लिए उद्देश्य सेट कर सकते है मतलब आप kya achieve करना चाहते है. उसके बाद ये program आपको पाठ्यक्रमों suggest करता है जिनकी मदद से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है

Course मे enroll होना बहुत ही सिंपल है आपको बस अपनी जरुरत के हिसाब से course choose करना है उसके बाद जैसे आपको time मिले उसके हिसाब से आपको अपने चुने हुए course को complete करके third स्टेप मे google द्वारा लिये जाने वाले google digital unlock online exam को clear करना है exam को clear करने के बाद आपको google द्वारा certificate दिया जायेगा

Conclusion

तो दोस्तों हमारे हिसाब से आपको ये course जरुर करना चाहिये क्युकी digital marketing मे आने वाले समय और चल रहे समय मे बहुत संभावनाये है चाहे आपका खुद का बिज़नस हो या आप digital marketing मे जॉब देख रहे हो या आप as a digital marketer freelancer बनना चाहते हो ये Google Digital unlock ke courses आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते है.

और हा हमे कमेंट section मे कमेंट करके जरुर बताये की ये पोस्ट आपको कैसा लगा और अगर आपका कोई सवाल हो Google Digital unlock से सम्बंदित तो हमसे जरुर पूछे

ये article भी पढ़िए

Spread the love

Leave a Comment