Instagram Par Follower Kaise Badhaye In Hindi

Instagram par follower kaise badhaye 2020

Instagram एक बहुत ही popular social media platform है और Instagram पर आप photos, videos अपने followers के साथ शेयर कर सकते है. जब Instagram नया था या आप कहा सकते है इसके users अब जितने नहीं थे तब इसमें followers पाना आसान था. आज से एक दो साल पहले तक Instagram पर followers gain करना इतना मुश्किल नहीं था

और अगर आज की बात करें तो Instagram को एक billion यानी 100 करोड़ से ज्यादा लोग use करते है daily. और बाकी सब technology कंपनी की तरह Instagram भी अपनी algorithm change करता रहता है

आज Instagram पर कम्पटीशन बढ़ चूका है और Instagram ने भी पोस्ट की reach पहले से कुछ कम कर दी है. इस से पहले भी Instagram पर reach का कोई खास तरीका नहीं था

लेकिन Instagram पर अपने account और पोस्ट को optimize करके आप reach बढ़ा सकते है

जब आप अपनी पोस्ट और account को सही से optimize नहीं करते तो ऐसे में पोस्ट को exposure कम मिलता है और ये कम नए लोगों तक पहुँचती है. जिसके कारण नए लोग आपके account को कम discover कर पाते है

आज 2020 में हम आपसे से कुछ ऐसे तरीके शेयर करने जा रहे है जिन की मदद से आप अपने Instagram followers को बढ़ा सकते है तो आइये बात करते है की Instagram par follower kaise badaye

और हाँ हम आपको इस पोस्ट में कोई liker app के बारे में बताने नहीं जा रहे क्युकी वो सब apps bots का इस्तेमाल करके एक बार तो followers बढ़ा देती है लेकिन बाद में न तो आपकी पोस्ट पर न engagement आता है और इसके साथ Instagram आपके fake followers का पता लगने पर वापस कम कर देता है तो चलिए जानते है की Instagram par like or followers kaise badhaye

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े Keyword Kya Hai | Importance of Keyword

Instagram followers kaise badhaye real

  • सही Hashtag use करके | Instagram par follower kaise badhaye apk for hashtag

जब आप कोई फोटो पोस्ट करते है तो उसके साथ सही hashtag का चयन करे क्युकी hashtag से ही Instagram users अपने interest के हिसाब से photos को discover करते है. सही hashtag होने से आपकी reach बढेगी ऐसे लोगो तक जो आपके तरह का content पसंद करते है

  • अकाउंट Optimize करे

Instagram account को बनाने के बाद उसको अच्छी तरह से optimize करे. Optimize से हमारा मतलब है profile picture लगाये, Bio लिखे, website या चैनल का लिंक डाले इसके साथ अपने या अपने brand के बारे में description भी लिखे

  • IGTV के लिए content create करे

IGTV पिछले दिनों Instagram द्वारा youtube के कम्पटीशन में लांच किया गया है और इस पर अभी इतना कम्पटीशन नहीं है आप इसके लिए content create करके अधिक attention पा सकते है

  • अपने account को attractive बनाये

आपने account को attractive बनाये. Quality फोटो ही पोस्ट करे जो आपको लगता है की आपकी niche के लोगो पसंद करेगे. Content quality आज भी बहुत importance रखती है. चाहे आप कितनी tricks सिखले या Instagram algorithm Crack कर ले पर अच्छे content की जगह कोई नहीं ले सकता

  • Long caption लिखे

Instagram सिर्फ photos शेयर करने के लिए तो ये हम सब जानते है पर अब 2020 में आप अपनी पोस्ट के साथ लम्बा caption लिख कर अपनी audience को आपने brand, product के बारे में खुल कर बताये. इससे न सिर्फ आप अपनी ऑडियंस से गुड रिलेशन बना पायेगे इसके साथ नए followers भी जोड़ पायेगे. आपकी audience का आपके साथ involvement भी बढेगा

  • Trend follow करे

Social media जो भी हो अगर आप जो ट्रेंड में है उस से related content पोस्ट करेगे तो आपको ज्यादा exposure और reach मिलेगी. तो आप भी ट्रेंड से related कुछ पोस्ट करके आपने reach बढ़ा सकते है reach बढ़ने से follower बढ़ने के chances भी बड़ जाते है

ये product भी जरुर पढ़े Meme kya hoti hai | Meme Meaning in Hindi

  • Consistency

Consistency जीवन में हर जगह सफल होने में काम आती है फिर चाहे वो Instagram ही क्यों न हो. हम आपको suggest करेगे की आप Instagram पर consistently good पोस्ट करे ऐसा करने से आपको algorithm जरुर favor करेगी. Social media platform चाहे कोई भी हो अगर आप consistently पोस्ट करते है तो algorithm आपको जरुर favor करती है

  • Location सेट करे

अगर संभव हो तो अपनी पोस्ट का location जरुर सेट करे. ऐसे करने से आपको location की वजह से exposure ज्यादा मिलेगा. एक तो जब लोग location के हिसाब से Instagram में explore करते है तो आप भी search में आयगे दूसरा Instagram भी active users को उनकी location के हिसाब से पोस्ट send करता है तो ऐसे में आपको reach भी बढेगी

  • Instagram account को promote करे

आज के समय हर व्यक्ति एक से अधिक social media platforms पर है ऐसे में आप अपने Instagram account को आपने other social media platforms और website पर promote कर सकते है

  • Engaging content बनाये

ये बहुत जरुरी है क्युकी अगर आपका content engaging होगा तो आपकी audience उसको like करेगी re-post करेगी. और अगर आपका content viral हो गया तो क्या कहने. इसके साथ हो सकता है लोग आपके Instagram पोस्ट को आपने ब्लॉग पर embed भी करे जिस से आपको free exposure और followers मिलेगे

  • Instagram nametag

Instagram nametag एक scan able code होता है जिसे आप अपने business card पर प्रिंट करवा सकते है इसके अलावा अगर आप कोई brand है तो इसको अपने product पर भी प्रिंट करवा सकते है ताकि लोग जब इसको देखे तो अगर आपका Instagram account कोई फॉलो करना चाहे तो उसको आपके account को discover करने में कोई प्रॉब्लम न हो

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े फेसबुक लाइक कैसे बढ़ाये | Free Facebook Auto Liker Apps

Conclusion

तो दोस्तों आपने जाना की कैसे आप Instagram के followers बढ़ा सकते है हमने आपको वो तरीके बताये जिनकी मदद से आप आपने Instagram account को grow कर सकते है दोस्तों इन सब में आपको ध्यान ये रखना है की आप followers बढ़ने के लिए कभी भी spam न करे और bot का इस्तेमाल करके कभी followers न बढ़ाये क्युकी ऐसा करके आपके followers तो शायद बढ़ जाये पर engagement जीरो ही रहेगी. और हाँ दोस्तों इस पोस्ट को अपने उस दोस्त के साथ जरूर शेयर करें जो Instagram use करता हो और जिसके कम followers हो

अगर आप चाहे तो हमारा YouTube चैनल भी subscribe कर सकते है

 

 

Spread the love

Leave a Comment