quora se paisa kaise kamaye पूरी जानकारी हिन्दी में

quora se paisa kaise kamaye | Quora Kya Hai

Quora एक question answer website है यहाँ पर आप सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब आपको Quora community में मोजूद उस field के specialist से मिलेगा. आप यहाँ किसी व्यक्ति विशेष से भी सवाल पूछ सकते है

इसके अलावा जो सवाल पहले से ही पूछे जा चुके है और जिनके उत्तर भी लिखे जा चुके है उन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार पढ़ भी सकते है

Quora के founder Adam D angelo और Charlie Cheever है इन दोनों ने मिल कर Quora को जून 2009 शुरू किया था. Quora को शुरू करने से पहले दोनों Facebook में software engineer के पद पर काम किया करते थे

आज के समय Quora website पर हर महीने ३० करोड़ से ज्यादा लोग visit करते है. या कहे की Quora पर 30 करोड़ से ज्यादा का traffic है

वैसे आप को बता दे की आप google में जब कुछ search करेंगे तो top १० search result में Quora के आने की पूरी संभावना है. और ऐसा बहुत बार होता भी है.

क्युकी इस website पर बहुत content या कहे बहुत से questions पहले ही answer हो चुके है और चुकी इस website की DA PA PR बहुत high है तो इसकी search में आने की पूरी संभावना रहती है

Quora join kaise kare | कोरा कैसे ज्वाइन करे

Quora बिलकुल free है और कोई भी इसको join कर सकता है इसके लिए आपको play store पर जा कर Quora का app download करना होगा और वहाँ रजिस्टर करना होगा.

आप चाहे तो PC पर web browser में जा कर Quora website खोल कर वह से भी रजिस्टर कर सकते है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Quora space kya hai | कोरा स्पेस क्या है

2018 में Quora ने Quora spaces को भी launch किया था . Quora के इस feature की मदद से Quora space owner, community के साथ मिलकर content को curate कर सकते है और एक interest-based community को form कर सकते है

उदाहरण के लिए SEO space में आपको SEO related जानकारियाँ और resources ही मिलेगी

हलकी ये feature अभी सब के लिए open नहीं है सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही offer किया गया है

कोरा स्पेस को कैसे बनाये

वैसे तो Quora ये feature limited लोगों को उनकी Quora profile को देख कर ही देता है.

क्युकी Quora चाहता है की genuine लोग ही content को curate करें और quality community build करें. जहां traffic के लिए spamming न हो के knowledge sharing उद्देश्य को ध्यान में रख कर content शेयर किया जाये

मगर फिर भी आपको लगता है की आप एक Quora space को create करना चाहते है और इसके लिए deserving candidate है तो आप Quora team से इस link पर जा कर form fill करके संपर्क कर सकते है form के लिए यहाँ click करें Quora space create application form

हलांकि आने वाले समय में Quora का कहना है की कोई भी Quora space को create कर पायेगा . ये option सभी के लिए open हो जायेगा

इसके अलावा आपको बता दे की Quora space earning program भी Quora space admin को मिलता है जहां वो Quora के revenue का हिस्सा बन सकते है

Quora income generate करने के लिए advertising का इस्तेमाल करता है Quora space admin के साथ ये advertising का कुछ हिस्सा शेयर करता है

यानी जितना advertising revenue उस particular Quora space से generate होता है

उसका कुछ शेयर उस Quora space के admin के साथ शेयर किया जाता है

Quora space के लिए आपकी eligibility Kaise check करें

Eligibility check करने के लिए सबसे पहले आपको spaces के पेज पर जाना है और उसके बाद menu tab के अन्दर earning tab को खोल लेना है

लेकिन एक बात का ध्यान रखे के earning tab आपको तभी दिखाई देगा जब आप इसके लिए eligible होगे. तो ऐसे में अगर आपको earning tab दिखाई नहीं दे रहा तो आप इसके लिए eligible नहीं है

quora se paisa kaise kamaye

Quora partner program kya hai और Quora partner program me kaise शामिल हो

Quora ने 2018 में अपना Quora partner program launch किया था. इस program का उद्देश्य user को question पूछने के लिए प्रोत्साहित करना था.

ये program अभी भी active है इस program के तहत user अगर सवाल करता है तो उसका वो सवाल उसके लिए पैसा कमा के दे सकता है वो भी पुरे एक साल तक .

हलांकि हर कोई ये program join नहीं कर सकता क्युकी ये program जिसको Quora खुद invite करता है वो ही join कर सकता है

Quora का किसी को भी invite करने का एक criteria है Quora किसी को भी invite करने से पहले उसके account को जंचता है.

इसके अलावा उसके सवाल-जवाबों पर एक लाख से ज्यादा views होने चाहिए. इसके अलावा उसके सवाल-जवाबों पर user engagement kaise है ये भी देखा जाता है. और ये भी देखा जाता है की लोग उसके सवाल-जवाब को पसंद कर रहे है की नहीं.

इसके अलावा और भी secret steps है जो Quora follow करता है किसी को invite करने से पूर्व

ऐसे ही सब पहलुओं को ध्यान में रख कर ही किसी को भी Quora partner program में invite किया जाता है. और जब invite किया जाये तभी आप Quora partner program को join कर सकते है

Quora se paise kaise kamaye | how to make money from quora in Hindi

हलांकि Quora पर इसके users के लिए अभी के समय बहुत ही सीमित ज़रिये है पैसे कमाने के और Quora directly बहुत अधिक opportunities नहीं देता पैसे कमाने की. हमने आपको ऊपर Quora partner program और Quora space earning program के बारे में तो बता ही दिया. इस Quora partner program और Quora space earning program के अलावा भी आप Quora का इस्तेमाल कर indirectly पैसे कमा सकते है तो चलिए अब बात करते है की Quora से पैसे कैसे कमाए

1. Affiliate marketing

Quora पर आपको बहुत से reviews देखने को मिल जायेंगे और इसके साथ आप देखेंगे की review के साथ नीचे product का affiliate link भी दिया हुआ मिलेगा. आप भी इस तरह product review लिख कर नीचे link शेयर कर सकते है. और आपके link से product सेल होने पर आपको affiliate commission प्राप्त होगी. लेकिन बहुत अधिक spam न करे quora spamming policies का पालन करे नहीं तो आपको बैन होने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा

2. Quora से web traffic अपनी site पर ला कर

Quora पर हर दिन करोड़ों का traffic आता है ऐसे में अगर आप अपनी website का link Quora के relevant questions में उस question का answer दे कर शेयर करते है तो आप बहुत अधिक traffic पा सकते है .

हलांकि आपको इस बात का खास ध्यान रखना है की आपको Quora पर अपनी website के link से spam नहीं करना. क्युकी ऐसा करने पर आपको Quora पर बैन होने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा

आपको Quora की spam policy को ध्यान में रख कर ही link शेयर करना है link वही शेयर करें जहां relevant हो . अगर आप 10 सवालों की answer देते है तो 2-३ में ही link शेयर करें. और वो link भी आपके answer में मददगार हो और answer में value add करता हो

अगर आप सब सही तरीके से करेंगे तो आपकी उम्मीद से भी ज्यादा traffic आप Quora से पा सकते है. और अगर आपने अपने blog को सही तरीके से monetize किया हुआ है तो आप Quora से आये हुए traffic से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो

3. Blog को अच्छा exposure मिल सकता है

जब आप अपने blog की niche से related questions के answer करते हो और लोग उन answers को regularly पढ़ते है तो भले ही वो उस समय आपके blog पर न आये पर ये लोग आपके blog के प्रति aware होते है और भविष्य में आपके blog को visit कर सकते है

तो ऐसे में आप अपने blog के लिए awareness create कर सकते हो

4. E-books या courses बेच कर

आप अपनी niche में कोई course या eBook create कर सकते है और Quora पर उसको बेच सकते है. अगर आप अपनी niche में लोगों की problem या questions का जवाब लम्बे समये से दे रहे है. और आपको आपकी niche के लोग follow करते है तो e-book या course अपने followers को बेचना आपके लिए मिनटों का काम है

और ऐसा कर के आप बहुत अच्छा पैसा बना सकते है लेकिन course और eBook में खूब value add करें और जो भी उसको buy करें उसको value मिले.

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपने जाना की Quora se paise kaise kamaye. हमने आपको Quora से directly और indirectly पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया. लेकिन दोस्तों आपको ये ध्यान रखना है की Quora पर पैसे कमाने के चक्कर में कभी भी Quora पर spamming न करें

ऐसा करने पर Quora आपको lifetime के लिए बैन कर देगा. और हाँ दोस्त आपको ये article कैसा लगा आप हम से comment section में अपने विचार जरूर शेयर करें. अगर आपका कोई सवाल हो तो वो भी हम से पूछ सकते है

इस article को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Spread the love

Leave a Comment