पॉवर पॉइंट क्या है पूरी जानकारी | MS power point kya hai

MS power point kya hai | पॉवर पॉइंट क्या है

MS power point kya hai- Power point, PP, PPT ये सभी एक ही software के abbreviation है जो है MS PowerPoint.

Power point जिसे की Microsoft के द्वारा develop किया गया है को MS power point कहते है. और ये हर Microsoft office suite में word और excel के साथ आता है

आज के इस article में जानेंगे की MS power point क्या है. हम आपको MS power point के बारे में पूरी जानकारी देंगे

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की power point को Microsoft ने develop किया है और इस software की मदद से हम information based slide बना सकते है. इन slides में आप images, charts, text को add कर सकते है और presentation को create कर सकते है

Power point के लाखों users है जब भी आप presentation बनाने की बात करेंगे तो लोगों के मन में power point का नाम ही आएगा

Power point का software आपको Microsoft office bundle के साथ मिलता है. Microsoft office software suite में आपको word और excel के साथ power point देखने को भी मिल जाता है आप इसको mac या PC किसी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है क्यु की ये दोनों के लिए आता है

Presentation के अलावा आप power point का इस्तेमाल videos, infographic, posters, आदि बनाने के लिए भी कर सकते है

पॉवर पॉइंट का इतिहास | MS Power point History

बहुत से लोग सोचते है की power point को Microsoft के founder bill gates ने बनाया है. लेकिन ऐसा नहीं है असल में power point को forethought,Inc नाम की company ने 198७ में बनाया था जो उन्होंने Macintosh के लिए बनाया था

लेकिन बाद में Microsoft ने न सिर्फ forethought को acquire किया साथ में power point को भी purchase कर लिया

उस समय के हिसाब से ये acquisition बहुत expensive था उस समय Microsoft ने $14 million ये acquisition किया था

Power point से पहले लोग हाथ से presentation बनाते थे जो की power point आने के बाद कंप्यूटर से बनाना बहुत आसान और creative हो गया

70 और 80 के दशक में presentation जो है वो OHP का इस्तेमाल कर के बनायीं जाती थी इसके लिए presentation के main points को transparent slide पर लिखना होता था और बाद में OHP के मदद से उसको screen पर project किया जाता था

Forethought, INC के founder थे Robert gaskin और Dennis Austin जिन्होंने 20 April 198७ को PowerPoint का first version release किया था इसके 3 महीने बाद ही इस company का और software का अधिग्रहण Microsoft द्वारा कर लिया गया

इसके बाद Microsoft ने इसको फिर से 1990 में MS power point २.0 version के नाम से launch किया

आज के समय में power point इतना advanced हो गया की आप इसमें 2d animation भी कर सकते हो

वैसे शुरु वात में इसको presentation में images, graphics, charts, video add करके interesting और interactive बनाने के लिए किया गया था. जो काम ये आज भी करता है लेकिन समय के साथ इसमें और भी बहुत से features जुड़ते चले गए

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Power point features in Hindi | power point की विशेषताएं

  • Slide layout – power point में आपको बहुत सारे options और layouts मिल जाते है जिसकी मदद से आप एक बहुत ही creative और interactive presentation बना सकते है. Home section में आपको ये सभी layout options देखने को मिल जाती है

  • Slide design- power point में आपको बहुत सारे themes मिल जाते है जिसकी मदद से आप slide में background colour, texture को slide में add का सकते है. ऐसा करके आप presentation को attractive बना सकते है इसके अलावा आप premade templates का भी इस्तेमाल कर सकते है
  • Insert video, audio, clipart- आप power point presentation में audio, video, footer, header, shapes और symbols को भी add कर सकते है
  • Animation- presentation देने के समय जब slides change की जाती है तो आप power point की मदद से वह पर animation को add कर सकते है. Power point में आप को बहुत से animation effects देखने को मिल जायेंगे इसके आलवा और भी बहुत से text effect, fonts style, word art आप power point की मदद से presentation में add कर सकते है

कुल मिलकर clipart, tables, graphs, charts, media clips, video, audio , images को आप power point में add कर सकते हो

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Power point का इस्तेमाल कहा होता है | uses of power point presentation in Hindi

  • Business – business में power point का बहुत इस्तेमाल होता है और इसको business presentations को ही ध्यान में रख कर बनाया गया था. फिर चाहे वो investor के समाने presentation देनी हो या potential business opportunities जैसी बाते बॉस को बतानी हो सब जगह power point से बनाई गयी presentation का ही इस्तेमाल होता है
  • Education – आज के समय e-learning का ज़माना है और इस कार्य में power point का बहुत योगदान रहता है
  • Marketing – marketing के field में भी power point presentations का काफी इस्तेमाल किया जाता है. graphs, charts और numbers की मदद से statistics को बेहतर ढंग से दिखाया जा सकता है और मूल्यांकन कर planning की जा सकती है
  • Resumes – power point की मदद से डिजिटल resumes भी बनाये जा सकते है और employer पर अच्छा first impression डाला जा सकता है

पॉवर पॉइंट के फायदे | benefits of power point in Hindi

  • ये एक बहुत popular और काफी इस्तेमाल किये जाने वाला software है और इस software को industry में presentation creation के लिए standard माना जाता है. तो ऐसे में आपकी बनायीं गयी presentation को बहुत आसानी से खोला जा सकता है.
  • Power point को आप आसानी से दुसरे file format में export कर सकते है जैसे की आप की बनायीं गयी presentation को JPG, MPEG-4, PDF, WMV, GIF या power point XML format में आसानी से export कर सकते है
  • इसके अलावा presentation बनाते समय आपको power point के साथ बहुत से features मिल जाते है. जिससे आप presentation को smooth व interesting बना सकते है आपको यहाँ पर slide transition, templates, layouts, animation जैसे features मिल जाते है

Power point को कहा से download करें | how to download power point in Hindi

वैसे तो power point जो है वो Microsoft office suite का हिस्सा है लेकिन आप इसको इन तरीकों से भी download कर सकते है

  • अगर आप word और excel नहीं खरीदना चाहते और सिर्फ power point ही download करना चाहते तो इसके लिए आप power point का standalone licence buy कर सकते है
  • इसके अलावा power point का online version भी मौजूद है
  • अगर आप Microsoft 365 का subscription लेते है तो उसके साथ भी आपको power point मिल जायेगा
  • आप मोबाइल पर power point को free में इस्तेमाल कर सके है क्यु की अब power point apps के रूप में android or IOS पर मौजूद है. हलाकि वह आपको power point के limited features ही देखने को मिलते है

Microsoft 365 monthly subscription सर्विस है वही Microsoft office के लिए आपको सिर्फ एक बार ही payment करनी है. अगर आप software नहीं चाहते या presentation बनाना आपका काम नहीं है पर आप किसी की भेजी हुई presentation को open करके देखना चाहते है तो इसके लिए आप power point online का इस्तेमाल कर के power point presentation को free में देख सकते है

Microsoft power point को free में यहाँ से try करे – Microsoft power point download

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

PPTX file क्या है | what is a PPTX file in Hindi

PPTX file extension जो है वो Microsoft power point open XML presentation file है. इस फाइल format का इस्तेमाल slides show presentation को store करने के लिए किया जाता है

PPTX files जो होती है वो XML और ZIP compression का इस्तेमाल करती है content को compress करने के लिए

PPTX फाइल में आपको text, multiple slides, images, videos वगैरह देखने को मिल सकते है

2007 के बाद जितने भी power point के versions आ रहे है उनमें आपको PPTX जो है वो default presentation फाइल format के तौर पर देखने को मिलता है हलांकि पहले ऐसा नहीं था old version में default में files PPT version में save होती थी

PPS file क्या है

97-2003 के Microsoft power point version में जो फाइल save होती थी वो .pps होती थी ये old version का फाइल format है इस version को अब PPSX ने replace कर लिया है

Power point alternatives in Hindi | power point के विकल्प

अगर power point को purchase नहीं करना चाहते और crack software को भी नहीं इस्तेमाल करना चाहते. जो की हम भी आपने readers को कभी suggest नहीं करते क्यु की crack software का इस्तेमाल करने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो ऐसे में आप को परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्यु की power point के मुफ्त विकल्प भी आपको internet पर मिल जायेंगे. तो चलिए जान लेते है की power point की जगह आप क्या इस्तेमाल कर सकते है

  • Google slides
  • Zoho show
  • Prezi
  • Libre office impress

इन में से google slides पूरी तरह से free है और power point जैसे features ही provide करता है

Power point कैसे सीखे | how to learn power point in Hindi

अगर आप power point को सीखना चाहते है तो इसके लिए तीन तरीके है

  • अगर आप course का certificate चाहते है या office के complete course के बाद कही जॉब करना चाहते और placement में मदद चाहते है तो ऐसे में आप कोई कंप्यूटर institute join कर सकते है क्यु की वह certificate मिलता है और job placement में assistance भी मिलती है
  • इसके अलावा अगर आप power point को free में सीखना चाहते है तो YouTube पर power point का tutorial free में देख सकते है. YouTube पर आपको power point के बहुत से free tutorial देखने को मिल जायेंगे
  • इसके अलावा आप Udemy जैसी वेबसाइट से online paid course भी ले सकते है. Udemy आपको course completion पर certificate भी देता है जिसे आप प्रिंट करवा सकते है

YouTube पर आपको इस प्रकार के बहुत से tutorial मिल जायेंगे जो power point का complete course free में provide कर रहे है आप YouTube पर ऐसे videos देख कर power point सिख सकते है

आशा करते है की आप जान गए होगे की MS power point kya hai और इसका कहा और कैसे इस्तेमाल किया जाता है अगर आपके मन में MS office को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment