सेंसर क्या है | Sensor kya hai
आज के समय में सेंसर आपको बहुत से जगहों पर देखने को मिल जायेंगे. फिर चाहे वो घर हो office हो या आपकी car या mobile हर जगह sensor technology का इस्तेमाल किया जा रहा है .
सेंसर हमारे रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाते है. सेंसर कई प्रकार के होते है जो अलग-अलग कार्य करते है.
आज के समय में सेंसर बहुत तरह के कार्य करने में सक्षम है जैसे की हमको पार्किंग में मदद करना, lights को जरुरत के हिसाब से on या off करना, room के temperature को adjust करना, smoke को detect करना या door को open या close करना. इन सब के अलावा और भी बहुत से काम है जो सेंसर करते है
आज के समय में आने वाले smart phone में तो कई प्रकार के sensor होते है जो कई प्रकार के कार्य करते है. Sensor का इस्तेमाल आज के समय में हर जगह हो रहा है फिर चाहे वो mobile हो car हो या हवाई जहाज
सेंसर कितने प्रकार के होते है | Types of sensor in Hindi
सेंसर कई प्रकार के होते है जो अलग-अलग कार्य करते है तो चलिए देख लेते है की आज के समय में कौन-कौन से sensor आते है
- Light sensor
- Temperature sensor
- IR radiation sensor (infrared sensor)
- Proximity sensor
- Tilt sensor
- Ultrasonic sensor
- Smoke and gas sensor
- Humidity sensor
- Colour sensor
- Alcohol sensor
- Humidity sensor
- Touch sensor
इन सब के अलावा और भी तरह के sensor होते है. समय के साथ नए-नए तरह के sensor और बेहतर technology के साथ sensor आ रहे है
मोबाइल में सेंसर क्या होता है | what is sensor in mobile phone Hindi
Mobile फ़ोन में भी कई तरह के सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है जैसे आपने देखा होगा की आपका mobile आपके walking steps को count कर सकता है या room light के हिसाब से mobile screen brightness को कम ज्यादा कर सकता है
या आप का mobile अपने आप ही पता लगा लेता है की आपने फ़ोन को landscape mode में पकड़ा है या portrait mode में.
ये सब आपके फ़ोन को सेंसर की मदद से पता चलता है और भी ऐसे काम है जो आपका mobile फ़ोन sensor की मदद से खुद कर लेता है. इन्हीं सब के लिए आपके mobile फ़ोन में सेंसर को लगाया जाता है
नीचे जानेगे की मोबाइल में कितने प्रकार के sensor होते है
ये पोस्ट भी पढ़े:
मोबाइल में कितने सेंसर होते है | which sensor is used in mobile Hindi
- Ambient light sensor
- Accelerometer
- Gyroscope
- NFC
- Pedometer
- Proximity
- Magnetometer
- Finger print sensor
- Barometer
- Air humidity sensor
- Temperature sensor
- Radiation sensor
मोबाइल में आज के समय में ये sensors पाए जाते है हलांकि ये ज़रूरी नहीं की हर एक mobile में ये sensor हो अगर आपके पास budget smartphone है तो उमसे basic sensor ही मिलेंगे.
वही अगर high end smartphone है तो उमसे आपको इनमें से कई sensor देखने को मिलेंगे. Mobile फ़ोन में वैसे तो कई sensor लगे होते है लेकिन अगर उनको हम काम के हिसाब से categories करें तो मुख्यता आपके mobile फ़ोन में तीन तरह के sensor लगे होते है
-
Position sensors
ये sensors आपकी device की physical location को measure करते है. ये बताते है की आपका फ़ोन landscape mode में है या portrait mode में, इसके अलावा ये फ़ोन की direction भी बताते है
-
Motion sensors
ये sensors आपके फ़ोन की axis-based motion sensing करते है इसके लिए accelerometer sensor, gravity sensor व gyroscopes sensor का इस्तेमाल में लिया जाता है
-
Environment sensors
इन sensor की मदद से environment को नापा जाता है जैसे की humidity, light, air pressure और temperature कितना है. इन सब के लिए thermometers, photometers, barometer sensor को इस्तेमाल में लाया जाता है
सेंसर का क्या कार्य है | what is the use of sensor Hindi
-
Ambient light sensor
Ambient light sensor mobile के room/outdoor की light को measure करता है. आपके फ़ोन में जो auto brightness feature होता है वो इसी sensor के कारण काम कर पता है. ये sensor light को sense करके operating system को डाटा भेजता है जिसके बाद operating system screen brightness को adjust करता है
-
Accelerometer
accelerometer meaning in Hindi accelerometer sensor एक ऐसा sensor होता है जो axis-based motion sensing करता है ये sensor आपके फ़ोन की orientation को बताता है
-
Gyroscope (gyroscope sensor in Hindi)
gyroscope sensor जो है वो accelerometer sensor का advance version है. accelerometer sensor जहां पर axis-based motion का पता लगता है. Gyroscope sensor accelerometer के साथ काम कर के फ़ोन की बिलकुल सटीक motion sensing करता है. जो आप फ़ोन पर racing गेम खेलते है और racing car को left right फ़ोन की मदद से करते है. वो सभी इस gyroscope sensor के कारण संभव हो पता है
-
NFC
NFC sensor या near field communication sensor के ज़रिये आपका mobile अन्य किसी NFC enabled device से communicate कर सकता है. NFC sensor की वजह से आप safe online payments कर सकते हो
-
Pedometer
pedometer accelerometer का advanced version है और इसका इस्तेमाल आपके walking steps को मापने के लिए किया जाता है. ये काम accelerometer के द्वारा भी किया जा सकता है हलांकि की अगर accelerometer की तुलना pedometer से करे तो accelerometer में result इतने accurate नहीं आते जितना की pedometer में आते है
-
Proximity
proximity sensor जो होता है वो mobile की presence को detect करता है. Proximity sensor की मदद से object और mobile के बीच के distance को measure किया जा सकता है. जब आप नंबर डायल करके mobile को आपने कान से लगते है तो आपने notice किया होगा की आपका mobile का screen off हो जाता है. और जैसे ही आप फ़ोन को कान से हटा कर वापस नीचे लाते है तो screen वापस on हो जाता है ऐसा proximity sensor के कारण संभव हो पता है
-
Magnetometer
magnetometer आपके फ़ोन में compass की तरह काम करता है ये sensor magnetic field को measure करता है और आपको बताता है की north direction कहा है. इसी sensor के कारण ही आपका फ़ोन compass की तरह काम कर सकता है. इसके अलावा play store में कुछ apps भी आपको देखने को मिल जाएगी जो इस sensor का इस्तेमाल करके आप को ये बता सकती है की metal कहा है
-
Finger print sensor
finger sensor जो आज कल लगभग सभी phone में देखने को मिल जाता है और फ़ोन को easy unlocking function प्रदान करता है. Finger print sensor आपके finger print को scan कर system में store कर देता है. इसके अलावा finger print scanner जो है वो जब आप फ़ोन unlock करते है तो भी काम में आता है. finger print scanner ही finger print को verify करने का काम करता है
आपका फ़ोन finger print verify होने के बाद ही unlock होता है
-
Barometer
barometer sensor की मदद से atmospheric pressure को measure किया जा सकता है जैसे की इसकी मदद से आप sea level से distance को माप सकते है इसके अलावा GPS की भी ये मदद करता है और आपकी accurately exact location detect करने में मदद करता है.
-
Air humidity sensor
हवा में कितनी humidity या कहे की नमी है इस sensor की मदद से आप पता लगा सकते है
-
Temperature sensor
आपके और आपके mobile के आस पास का temperature का पता लगाने के लिए इस sensor का इस्तेमाल में लाया जाता है हलांकि ये sensor आम नहीं है और ज़्यादातर flagship फ़ोन में ही देखने को मिलता है
-
Radiation sensor
ये sensor भी mobile में कम ही देखने को मिलता है. इस sensor की मदद से आपके आस पास में मौजूद harmful रेडिएशन का पता लगाया जा सकता है. ये sensor high end mobile phones में देखने को मिलता है
ये पोस्ट भी पढ़े:
- motherboard kya hai | मदरबोर्ड के बारे में पूरी जानकारी
- coding kya hai |कोडिंग के बारे में पूरी जानकारी
- डेटाबेस क्या होता है | database kya hai in Hindi
- Firewall kya hai पूरी जानकारी | what is firewall in Hindi
तापमान सेंसर क्या है | temperature senser in Hindi
Temperature sensor एक ऐसा sensor होता है जो की temperature या कहे आस पास के तापमान को नाप सकता है. Temperature sensor अलग-अलग तरह के आते है. Temperature sensor जो है वो liquid, air, solid object का temperature नाप सकते है. जैसा की हमने बताया की temperature sensor भी कई प्रकार के आते है जैसे RTD, Thermocouple, thermometer, thermistor, bi-metal thermometer
सेंसर का इस्तेमाल कहा किया जाता है | where are sensors used Hindi
Sensors का इस्तेमाल automobile, medical, agriculture, aerospace, defense industry में बड़े पैमाने पर किया जाता है. हम आपको नीचे कुछ devices और equipment की list बता रहे है जिनमें sensor का इस्तेमाल किया जाता है. आज के समय में चाहे कोई भी electronic device हो उस में आपको कोई न कोई sensor जरुर देखने को मिलेगा.
इसके अलावा कोई भी sector हो जैसे की mobile manufacturer, automobile, medical and healthcare sector, agriculture, aviation, industrial
इन सभी sector के लिए जो भी electronic equipment या devices का निर्माण किया जाता है हर किसी में कोई न कोई sensor का इस्तेमाल जरूर किया जाता है
अगर कोई device advance technology का इस्तेमाल कर रही है तो उस में sensor जरुर मिलेगा
सेंसर क्यों महत्वपूर्ण है | what is importance of sensors in today’s world Hindi
आज के समय हमारे आस पास बहुत से sensors है और इनकी मानव जीवन में बहुत उपयोगिता है. इन sensor का इस्तेमाल मानव जीवन को सुरक्षित और जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. उद्धरण के लिए smoke/fire alarm में भी sensor का इस्तेमाल होता है जो की छोटी मोटी आग लगने पर बज उठता है. जिसके कारण की समय रहते आग पर काबू कर लिया जाता है व आग से होने वाले जान माल के नुकसान से बचा जाता है
इसी तरह बाकि तरह के sensors की भी अपनी अलग तरह की उपयोगिता होती है
Sensor चाहे कोई भी हो उसका कार्य change को sense करना होता है उसके बाद वो उस change को signal के रूप में आगे भेजता और signal के अनुरूप automated predesigned action हो पता है
सेंसर के फायदे | sensor advantages in Hindi
- Sensors बहुत अधिक महंगे नहीं होते
- Sensor को किसी भी चीज़ पर लगाकर उस पर लगातार नज़र रखी जा सकती है
- एक sensor जो है वो Assist करता है और कार्य को आसान बनता है जैसे की पार्किंग sensor की वजह से पार्किंग करना आसान हो जाता है
- Sensor जो होते है वो छोटे size के होते है और कही भी इस्तेमाल में लाये जा सकते है
- Sensor चीजों को automate करने में मदद करते है
IR sensor क्या है आईआर सेंसर कैसे काम करता है?
IR या infrared red sensor जो होता है वो infrared radiation को surroundings में measure करता है. Infrared radiation का पता या कहे इस तरह की radiation को सन 1800 में discover किया गया था.
Infrared sensor जो होता है वो रेडिएशन sensitive optoelectronic कॉम्पोनेन्ट होता है जिसमे की spectral sensitivity होती है
Infrared sensors जो है आज के समय में motion detection के लिए काफी इस्तेमाल में लाये जाते है
Bulbs और thief alarm आदि में इनका काफी इस्तेमाल किया जा रहा. और भी बहुत सी जगहे है जहा इनका इस्तेमाल होता है
Infrared radiation का पता लगाने के लिए दो तरह के sensors आते है एक होता है active दूसरा होता है passive
Active infrared sensor जो होता है वो infrared radiation को emit भी करता है और detect भी करता है
Active infrared sensor में दो parts होते है
Active IR sensor जो होता है वो उसके अंदर दो parts होते है एक होता है LED और दूसरा होता है receiver. जब object जो है वो sensor के पास आता है तो LED से निकलने वाली infrared light reflect हो कर receiver में वापस पड़ती है.
ऐसा होने से object detect हो जाता है. Active IR sensors जो होते है वो उनका इस्तेमाल proximity sensors की तरह किया जाता है
वही passive infrared sensors जो होते है वो सिर्फ infrared रेडिएशन को detect कर सकते है उनमे infrared रेडिएशन को emit करने के लिए led नहीं होती
Passive infrared sensors का इस्तेमाल motion-based detection को पकड़ने के लिए किया जाता है. इस तरह के sensor का इस्तेमाल home security systems में किया जाता है
मौजूदगी पता लगाने वाला सेंसर (Proximity Sensor) कैसे काम करता है ? प्रोक्सीमिटी सेंसर क्या होता है | proximity sensor in Hindi
Proximity Sensor जो होता है उसका इस्तेमाल आस पास की चीजों का पता लगाने के लिए किया जाता है
Proximity sensor जो है वो ऐसा electromagnetic radiation और electromagnetic field का इस्तेमाल कर के कर पाता है. Proximity sensor बिना किसी physical contact के किसी भी object की presence का पता लगा सकता है
Proximity sensor objects की निकटता को detect करता है. एक proximity sensor ऐसा करने के लिए electromagnetic field या radiation का इस्तेमाल कर के ऐसा करता है . proximity sensor उसके सामने आये object को sense कर सकता है.
Proximity sensor की मदद से contactless distance को sense किया जा सकता है. आज कल सभी mobile फ़ोन में proximity sensor देखने को मिलता है.
आपने notice किया होगा की जब आप किसी से बात करने के लिए फ़ोन को अपने कान से लगते है तो mobile screen की lights अपने आप ही बंद हो जाती है और हटाते ही वापस on हो जाती है ताकि आप Dialpad देख सके.
ऐसा आपका फ़ोन उसने अन्दर मौजूद proximity sensor होने के कारण कर पता है
Proximity sensors का इस्तेमाल कई जगह होता है आप इस sensor को मोबाइल फ़ोन, aircraft, self-driving cars जैसी जगह पर देख सकते है
Proximity sensors कई तरह की होते है. लेकिन सबसे ज्यादा inductive और capacitive proximity sensors का इस्तेमाल में लाया जाता है
Inductive proximity sensor जो सिर्फ metal targets को ही detect कर सकता है क्यू की ये electromagnetic field का इस्तेमाल कर ता है detection के लिए
वही capacitive proximity sensor जो है metal तक सिमित नहीं है कोई चीज़े जो electrical charge लिए होती है ये उस को detect कर सकता है. ऐसे में ये बहुत से materials को detect करने में सक्षम है और ये सिर्फ metal तक limited नहीं है
इन दो के अलावा और भी तरह के proximity sensors आते है
डोर सेंसर क्या है और ये कैसे काम करता है? | what is door sensor in Hindi
Door sensor ऐसा sensor होता है जो दरवाज़े में लगा होता है. ये किसी भी घर को security देने में मदद करता है. एक बार जब आप door sensor को अपने दरवाज़े पर install कर देते है उसके बाद ये आपको alert करता रहता है
जब भी कोई कोई आपका door को open करता है door sensor आपको alert कर देता है
इसके अलावा अगर आपके घर में छोटे बच्चे है तो भी ये useful है इसकी मदद से आप ये जान सकते है की घर से बाहर जा कौन रहा है
Door sensor एक तरह से automatic bell की तरह है जो door opening होने पर खुद ही sense करके home owner को alert करती है
Door sensor का और भी कही जगह इस्तेमाल किया जा सकता है
सिक्योरिटी सेंसर के कितने प्रकार होते हैं?
Sensors का इस्तेमाल कई जगह होता है जगहों को secure करने के लिए भी इसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है. जैसा की हमने आपको ऊपर door sensor के बारे में ऊपर बताया
Door sensor भी एक तरह का security sensor है. अगर आप घर में security system लगते है तो उसके अंदर आपको sensors देखने को मिलेगे
इन sensors की मदद से ही security system काम करता है
एक security sensor में आपको नीचे दिए sensors देखने को मिल सकते है
- Infrared security sensor
- Photoelectric beams
- Tomographic motion detection sensor
- Microwave sensors
- Ultrasonic detectors
- Magnetic switches
- Glass break detectors
इन सब के अलावा और भी कई तरह के security sensors आते है
तो दोस्तों आशा करते है की sensor kya hai आप ये जान गए होगे अगर आपके मन में sensor को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे वो comment section में पूछ सकते है
macino me kon kon se sencer kaam aate h kya aap mujhe unke baare me bta sakte h
jese kisi macine ko move kese krate h our kisi vastu ek jagah se utha kar dusri jagah sift kese karti please aap meri madat kare