जीमेल आईडी कैसे बनाये Email id Kaise Banate Hai

Email id kaise banate hai

अगर आप internet ka इस्तेमाल बखूबी करना चाहते है तो उस के लिए email बहुत ही उपयोगी है हलांकि web browsing के लिए तो email की आवशकता नहीं होती | पर अगर आप internet पर कुछ काम करना चाहते है जैसे train, hotel, taxi booking, internet banking, email send करना, online shopping और भी बहुत तरह के काम तो आपके पास email id का होना बहुत ही जरूरी है.

क्युकी इन सब के लिए आपको किसी न किसी वेबसाइट पर register कर account बनाना होगा और account बनाने के लिए email id ka होना बहुत ही जरूरी है. वैसे तो आजकल मोबाइल number या facebook login की मदद से भी कही account बना सकते है लेकिन सब जगह ये सुविधा नहीं है. और कई बार लोग नहीं चाहते की वो अपना मोबाइल number या Facebook account कही शेयर करें. तो ऐसे में email ही एक option रहा जाती है

तो ऐसे में हम आज आपके लिए email id कैसे बनाये ये जानकारी ले कर आये है इस article में हम आपको बतायेंगे की आप email id कैसे बना सकते है तो चलिए जानते है की ईमेल अकाउंट कैसे बनाते है

Email id kya hai और email id kaise banaye hindi mai

Email id एक address जहां पर email भेज और प्राप्त कर सकते है और free email service बहुत सारी है जहां आप free में email id create कर सकते है ऐसी ही free service पर हम आपको आज account create कर के दिखायेंगे. कुछ free email services है Gmail, yahoo, Microsoft, Rediff mail and AOL. इन सभी में से Gmail सब से ज्यादा popular है तो हम आज इसी पर आपको email id बना कर दिखाए गे

एक email address कुछ यू दिखता है

Localname@domain

  • Localname @ से पहले उपयोगकर्ता का नाम होता है
  • @ के बाद कंपनी ka नाम होता है जिसकी email service आप use कर रहे है

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

gmail id kaise banaye या google par email id kaise banaye

Gmail पर account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Gmail की website को खोलना है

और create new account पर जाना है आप सीधे इस link पर click कर के भी create account पेज open कर सकते है. जो आपकी Gmail id होती है वो ही आपके google account की id भी होती है तो ऐसे में gmail id kaise banaye के साथ-साथ आप ये भी सीख जायेंगे की google par email id kaise banaye

gmail id kaise banaye के लिए इस link पर जाये https://accounts.google.com/signup/v2

जब आप इस link पर click करेंगे तो एक ऐसा पेज दिखायी देगा

इस के बाद आपको

  • First name – में आपका नाम भरना है
  • Last name में आपका surname
  • Username में जिस नाम से आप email id बनाना चाहते है वो डालना है जब आप username डालेंगे तो google आपको बता देगा की ये username available है की नहीं. अगर आपका डाला username available नहीं है तो आप कोई और username try कर सकते है इसके अलावा google भी आपको username suggest करेगा आप उनको भी choose कर सकते है

  • आपको कुछ इस तरह से इसको भरना है और इसके बाद next पर click करना है Next करने पर कुछ ऐसा form दिखेगा

  • इसके बाद आपको आपका फ़ोन नंबर डालना है जहां पर (phone number) लिखा है हलांकि ये optional है. अगर आप चाहे तो इसको बिना डाले भी account बना सकते है लेकिन phone number डालना ही सही रहता है. ताकि password या email id भूल जाने की condition में भी आप अपना account recover कर सके
  • Recovery email address में आपको अगर आपकी कोई पहले से email id है तो वो डालनी है आप इसको खाली भी छोड़ सकते है. मगर ये भी डालनी ही सही रहती है ताकि account recover किया जा सके जब आप email id या password भूल जाते है तो
  • इसके बाद आपको आपकी date of birth डालनी है
  • और इसके बाद आपको आपका gender डालना है यानी की आप पुरुष है या महिला अगर आप transgender है तो आप other select कर सकते है

इसके बाद आपको कुछ ऐसे दिखेगा इसको आपको i agree करना है और बस आपका gmail email id बन जायेगा. और आपको कुछ ऐसा display दिखाई देगा.

Gmail ka email id असल में google ka email id होता है इसकी मदद से आप किसी भी google product जैसे की YouTube, Gmail, या android phone में login कर सकते है

Mobile me email id kaise banaye

मोबाइल से email id बनाने ka भी यही तरीका है इसके लिए आपको mobile web browser Gmail ka वेबसाइट open करना होगा उसके बाद बिलकुल ऊपर बताया process को follow करना होगा

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

Email id kaise khole

अगर आपके पास email id है तो आपको login करने के लिए उस email service provider के login पेज पर जाना होगा. अगर आप Gmail में login करना चाहते है तो इसके लिए आपको https://accounts.google.com/ इस address पर जाना होगा

और यहाँ अपना email id और password डालना होगा. इसके बाद अगर आपने two factor verification on किया हुआ है तो आपको OTP आएगा. अगर आपने two factor verification on नहीं किया हुआ तो आप सीधे ही login हो जायेंगे.

two factor verification on करना क्यों जरूरी है

वैसे अगर आप आपने account को hack होने से बचाना चाहते है तो हम आपको ये ही suggest करेंगे की आप two factor verification को जरूर on करें

Email id kaise banaye video

तो दोस्तों ये ही था email id banane ka tarika इस article में हम ने आपको google account kaise banaye या gmail id kaise banaye इसके बारे में बताया है. हमने आपको Gmail के बारे में ही बताया क्युकी gmail का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है आपको बता दे की email ka 43% शेयर google के Gmail के पास ही है. यानी हर 100 आदमी में से 43 आदमी Gmail ka ही इस्तेमाल करते है. वैसे बाकी email services जैसे yahoo, AOL, Microsoft, पर भी लगभग इसी तरह से email id बनायीं जाती है. तो अगर आप Gmail पर न चाह कर किसी और email services पर account बनाना चाहते है तो भी आपको ऐसा ही process follow करना होगा. तो दोस्तों आशा करते है को आपको email id kaise banate hain

इसके बारे में पता चल ही गया होगा अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप comment section में हम से पूछ सकते है और हँ हम चाहे गे की आप इस article को आपने उस दोस्त के साथ social media पर जरूर शेयर करें जो नहीं जनता हो की email id कैसे बनाते है

Spread the love

Leave a Comment