What is CorelDRAW in Hindi | कोरेलड्रा कैसे सीखे

कोरेलड्रा क्या है | What is CorelDRAW in Hindi

CorelDRAW kya hai- CorelDRAW एक vector graphics editor software है इसको Corel graphics suite भी बोला जाता है. वैसे CorelDRAW एक individual software है वही Corel graphics suite, software’s का bundle है जिसमें कई software’s आते है. आगे आपको इन सभी के बारे अलग से बतायेंगे

इसके suite के जो कुछ software’s आते है. उनकी मदद से आप vector graphics create और raster graphic edit कर सकते है. Suite में आपको Corel photo paint भी मिल जाता है जो एक bitmap-image editor है इसकी मदद से आप image editing कर सकते है. इस software में आप लगभग वो सभी काम कर सकते है जो आप photoshop में कर सकते है

CorelDRAW को आप आसान भाषा में एक vector graphic design software कहा सकते हो. इस software की मदद से business card, logo, invitation, brochure, flex banner आदि के लिए graphics को design किया जा सकता है.

इस software को सबसे पहले 16 January 1989 को public के लिए launch किया गया था. उसके बाद से इसके कई update आ चुके है और latest update 2021 में आया है. और पुरे bundle का नाम है CorelDRAW graphic suite 2021 जिसमें आपको CorelDRAW के साथ दूसरे software भी मिलते है

CorelDRAW graphic suite kya hai | Coreldraw क्या है और इसका उपयोग और फायदे

CorelDRAW graphic suite 2021 को अभी हाल में ही launch किया गया था और अब ये software subscription based बन चूका है जिसकी Indian currency में कीमत 31525 रुपए सालाना के आसपास है. अगर आप इसको subscription base से buy करते है तो इसके आपको साल के दौरान जितने भी update आते है वो automatic मिल जायेंगे.

इसके अलावा आप इसको one-time payment करके भी purchase कर सकते है one-time payment के लिए इसका price है 75500 रुपए . ये 30 days money back guarantee के साथ आता है. इसके अलावा आप इस software का free 15 दिन का trial भी download कर सकते है.

वैसे बहुत से लोग इस software को buy करके use करते है लेकिन उससे भी अधिक लोग pirated software का use करते है जो internet पर आसानी से मिल जाता है.

वैसे pirated software use करना morally भी गलत है और इससे आपका computer hack होने का खतरा भी रहता है. तो ऐसे में हम आपको pirated software इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते. तो चलिए अब जान लेते है की इस के अंदर आपको कौन-कौन से सात software मिल जाते है

ये post भी पढ़े :

CorelDRAW graphic suite के अन्दर आपको सात तरह के software मिल जाते है जो हमने आपको नीचे बताये है

  • CorelDRAW 2021

ये जैसा की आपको ऊपर ही बता दिया था एक vector illustration और page layout software है और ये ही इस suite का main software भी है इसी में सब main काम होता है जैसे business card design, Boucher design, flyer design

  • CorelDRAW font manager

इसकी मदद से आप system में पड़े fonts को browse कर सकते हो. आप को सभी fonts को install करने की जरूरत नहीं पड़ती. आप fonts को देख सकते हो और apply करके भी देख सकते हो और अगर आपको font पसंद आता है तो आप उस font को install कर सकते हो. अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दे की as a designer आपको बहुत सारे fonts की जरूरत पड़ती है. लेकिन आप बहुत सारे fonts आपने computer में install नहीं कर सकते क्यु की ऐसा करने से computer slow तो होता ही है साथ ही बार-बार hang होने की समस्या भी आ सकती है. तो ऐसे में ये software बहुत ही काम का है

  • CorelDRAW photo-paint

ये software कुछ-कुछ photoshop की तरह है और जैसे photoshop में image editing की जाती है आप यहाँ भी वो ही सब काम कर सकते हो. ये software image editing तो कर सकता है लेकिन photoshop की तरह बेहद advance नहीं है

  • CorelDRAW app

ये software आपकी client से feedback लेने में मदद करता है. अगर आप freelancer है या remote jobs करते है. तो इस app या कहे software की मदद से आप अपने client से feedback ले सकते है. इसके अलावा आप अपने work को remotely access भी कर सकते है जब आप अपने computer के पास नहीं है तो उस समय.

  • Capture

CorelDRAW graphic suite में ये software आपकी screen को capture करने में मदद करता है

  • Aftershot 3 HDR

इसकी मदद से आप raw photo को edit कर सकते है

  • Power Trace

अगर आप graphic designer है तो आपको कभी न कभी trace feature की जरूरत पड़ी ही होगी power trace feature जो CorelDRAW के साथ आता है. ये एक AI-powered bitmap to vector tracing option होता है जिसकी मदद से आप किसी भी bitmap image को convert करके उसको vector में बदल सकते है

इन सब software के अलावा आपको यहाँ कुछ content free में भी मिल जाता है जैसे

  • 1000 से ज्यादा high resolution images
  • 600 से ज्यादा vector, fountain & bitmap fills जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने objects को fill कर सकते हो
  • 150 से ज्यादा professionally designed templates जिनकी मदद से आप design बनाना start कर सकते हो. ये आपको scratch से design बनाने से बचाता है जिससे time की बचत होती है
  • 7000 से ज्यादा digital images, vehicle wrap templates
  • 1000 से ज्यादा open type & true type fonts

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

CorelDRAW का उपयोग

तो चलिए अगर आपने जान किया की CorelDRAW graphic suite में आपको क्या-क्या मिलता है तो चलिए आपको अब बता देते है की CorelDRAW कौन-कौन से industries में इस्तेमाल होता है. तो basically ये designing and printing industry में इस्तेमाल होता है और उमसे भी apparel & textile, signage & vehicle wrap, graphic & illustration और branding आदि के लिए इसको use किया जाता है

अगर इस CorelDRAW को किसी software suite से compare करें या CorelDRAW graphic suite के close competitor software की बात करें तो वो है adobe photoshop और adobe illustrator

वैसे आपको बता दे की CorelDRAW से अधिक adobe photoshop और illustrator का अधिक इस्तेमाल किया जाता है ऊपर बताई industries में

ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:

CorelDRAW download link

अगर आप CorelDRAW download करना चाहते है तो इस link से CorelDRAW को download कर सकते है यहाँ आपको 15 दिन का trial version मिलेगा. जिसकी मदद से आप CorelDRAW पर practice कर सकते है

CorelDRAW download link

CorelDRAW Full Tutorial | कोरेलड्रा कैसे सीखे

Advantage and disadvantage of CorelDRAW in Hindi language | कोरेलड्रा के फायदे व नुकसान

Advantages of CorelDRAW Hindi | कोरेलड्रा के फायदे

  • CorelDRAW एक vector designing software है और आप इसमें बहुत अच्छे vector designs बना सकते है
  • CorelDRAW multipage layout feature के साथ आता है इसकी मदद से आप booklet या reports जैसे designing work भी कर सकते है
  • कोरेलड्रा का interface भी user friendly है ऐसे में आप इसको आसानी से सीख सकते हो
  • ये software बहुत अधिक computer के resources जैसे की रैम का उपयोग नहीं करता ऐसे में इसको इस्तेमाल करने से computer hang की समस्या नहीं आती.
  • कोरेलड्रा की मदद से आप कितना भी high resolution design बना सकते है और उस design को different file format में import भी कर सकते है

Disadvantages of coreldraw Hindi | कोरेलड्रा के नुक्सान

  • अगर तुलना करें competitor software’s से तो CorelDRAW एक बहुत ही costly software है
  • CorelDraw के updates बहुत ही slow है
  • CorelDraw में फोटो editing करना संभव नहीं इसके लिए आपको या तो Corel photo का इस्तेमाल करना होगा या photoshop का
  • दूसरे software’s के साथ integration ज्यादा बढ़िया नहीं है जिसको की improve करने की जरूरत है
  • अगर आपके पास कोई design file CorelDRAW के old version की है तो उसको आप CorelDRAW के new version में नहीं खोल सकते है. New Corel software की file खुद के पुराने version के coreldraw के साथ compatible नहीं होती जो बेहद परेशान करने वाला हो जाता है कई बार

Difference of CorelDRAW and Photoshop in Hindi

Photoshop एक raster graphic editing software है. Raster का मतलब होता है pixel. एक pixel जो की किसी भी display screen और image का एक dot होता है. ऐसे कई dot मिल कर ही image और display screen का निर्माण करते है

अगर आपको कोई फोटो को edit करना है तो उसके लिए photoshop से बढ़िया कोई software इस दुनिया में नहीं है. Photo editing के लिए photoshop best है

Photoshop को photographers को ध्यान में रख कर बनाया गया था हलांकि की इसमें आप designing work भी कर सकते हो.

CorelDraw को Corel corporation के द्वारा 198७ में create किया गया था और ये vector graphics को create और edit करने के लिए बनाया गया था

अगर आपको logo, brochure, leaflet, या magazine को design करना है तो इसके लिए आप CorelDraw का इस्तेमाल कर सकते है. CorelDraw बेहद आसान है photoshop की तुलना में. पर CorelDraw में आप photo edit नहीं कर सकते photo को edit करने के लिए आपको को किसी raster graphic editing software का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

raster graphic editing software जैसे की photoshop या corel photo paint

फोटोशॉप और कोरल ड्रा में कौन बेहतर है?

दोनों की तुलना करना ही गलत है क्यु की एक software photo को edit करने के लिए बना है और दूसरा vector based designing. आप CorelDraw की तुलना adobe illustrator के साथ तो कर सकते है क्यु की दोनों ही vector based software है और vector based designing के लिए उपयोग में लिए जाते है.

वही जो photoshop है उसका इस्तेमाल photo editing के लिए किया जाता है. Photoshop में vector based designing करना संभव नहीं है और CorelDraw में photo editing करना संभव नहीं है

दोनों software का basic ही अलग है ऐसे में दोनों की तुलना करना गलत होगा

आशा करते है की CorelDRAW Kya Hai या What is CorelDRAW in Hindi अब आप जान ही गए होगे अगर अभी आपके मन में CorelDRAW को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे comment section में पूछ सकते है

Spread the love

Leave a Comment