ASAP kya hota hai और asap full form in hindi
ऐसे कई सारे शब्द है जिन्हे हम रोज़ अपनी conversation में use करते है ,पर हमें उन शब्दो का meaning मालूम नही होता है। इसी तरह आपने अकसर कई लोगो को ASAP शब्द का उपयोग करते देखा होगा या शायद आप भी इस शब्द का उपयोग करते हो। अगर आपको meaning of asap मालूम है तो अच्छी बात है । अगर आप asap meaning नही जानते है, तो भी कोई चिंता की बात नही है। कयोकि अब आपको asap kya hota hai, full form of asap क्या है , asap meaning in hindi और asap ka full form in hindi क्या है? जैसे सवालो के जवाब ये article read कर के मिल जाएंगे।
FULL FORM OF ASAP
आपको बता दे की full form of asap ‘As Soon As Possible’ होती है। और इसी तरह asap ka full form in hindi ‘जितनी जल्दी हो सके’ होती है।
full form of asap के साथ-साथ asap ka meaning भी मालूम होना चाहिए। वैसे full form of asap से ही आधा meaning of asap पता चल जाता है, कि काम को जल्दी करने के लिए request की जा रही है। asap ka hindi meaning देखे तो वो ‘जितनी जल्दी हो सके’ ही है, पर asap hindi meaning ‘यथाशीघ्र’ भी है। यानि जितनी जल्दी हो सके कम कर दे
कई लोग ASAP शब्द का उपयोग As Soon As Possible पूरा बोलकर करते है।पर आज-कल की generation As Soon As Possible की abbreviation A.S.A.P. या ASAP का ही उपयोग करती है। कुछ लोग ASAP को हिंदी में जितनी जल्दी हो सके और कुछ लोग यथाशीघ्र बोलते है। पर इन सभी शब्दो का meaning एक ही है।
ये पोस्ट भी जरुर पढ़े:
- NCR Full Form Kya Hai और NCR Cities
- Bye Full Form क्या होती है और Bye Kya Hai
- Banking का नया दौर ATM Kya Hai ATM Full Form In Hindi के साथ
- CCTV full Form CCTV Camera kya hai तथा इसका महत्व
- RIP Full Form Social Media पर use होने वाला RIP Kya Hai?
USES OF ASAP
ASAP शब्द का उपयोग किसी urgent काम को कम से कम समय में पूरा करने के लिए, उसकी urgency व्यक्त करने के लिए किया जाता है। जब भी कोई इस शब्द को use करता है तो इसका मतलब है कि वो सामने वाले व्यक्ति को उस कार्य को priority देने और उसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहना चाहता है। कई बार कुछ emotions को व्यक्त करने के लिए एक शब्द ही काफी होता है। इन बातो को समझने के लिए ASAP शब्द की कुछ examples देखते है:
- Submit the assignments ASAP. (urgency)
जितनी जल्दी हो सके कार्य जमा करवाए।
- Please reply to my message ASAP. (urgency)
कृपया मेरे संदेश का जितनी जल्दी हो सके जवाब दें।
- Could you let me know ASAP if this brand’s shoe will be available. (priority)
क्या आप जितनी जल्दी हो सके बता सकते हैं कि क्या यह ब्रांड का जूता उपलब्ध होगा।
- Can you return my money ASAP, I need it in few days. (urgency)
क्या आप मेरे पैसे जितनी जल्दी हो सके वापस कर सकते हैं, मुझे कुछ दिनों में इसकी आवश्यकता है।
ASAP आज कल online chat, e-mail और instant messaging में use होने वाली बहुत popular abbreviation है। आप भी जब किसी से online chat, e-mail और instant messaging पर बात कर रहे होते हो। तब आप भी इस ASAP शब्द का उपयोग कर सकते हो अगर आपको लगता है कि किसी चीज़ को तुरंत review करने, उसकी completion या संभाले जाने की आवश्यकता है।
ये पोस्ट भी पढ़े:
- MNC क्या है MNC Full Form in Hindi
- इंडिया की फुल फॉर्म | India Ki Full Form Kya Hai
- बहुत इस्तेमाल किये जाने वाले OK Ka Full Form
- OTP क्या होता है Full Form of OTP
- NABARD Full Form व राष्ट्र के विकास में NABARD की महत्वपूर्ण भूमिका
For Example:
- I want 100 coffees delivered to my office, ASAP.
मैं चाहता हूं कि मेरे कार्यालय में, जितनी जल्दी हो सके 100 कॉफ़ी पहुँचाई जाएं।
- I need a response from authority ASAP.
मुझे जितनी जल्दी हो सके प्राधिकरण से प्रतिक्रिया की आवश्यकता है।
तो अब आपने जाना कि asap kya hota hai, full form of asap क्या है , asap meaning in hindi और asap ka full form in hindi क्या है? और उसे use कैसे करते है। कोई भी शब्द difficult नहीं होता है । अगर एक बार आपने उसका meaning समझ लिया तो उसका इस्तेमाल फिर आप बेझिझक कर सकते है। आपको ये article कैसा लगा आप अपनी राय हमसे comment section में जरूर शेयर करें और इस article को social media पर जरूर शेयर करें